बूंदी. देश में कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में भी कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सारा दारोमदार चिकित्सा कर्मियों पर है. इसी बीच चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि बूंदी ट्रॉमा वार्ड के बाहर टीबी के मरीज को 2 घंटे तक एंबुलेंस नहीं मिली और वह ट्रॉमा वार्ड के बाहर स्ट्रक्चर के सहारे एंबुलेंस का इंतजार करता रहा. उसके साथ आये परिजन इधर-उधर एंबुलेंस के लिए चक्कर काटते रहे. बाद में हंगामा हुआ तो मरीज को वापस से बूंदी वार्ड में भर्ती कर लिया गया और उसका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार टीबी का मरीज राजेंद्र बैरवा बूंदी जिले के इंदरगढ़ तहसील के चांणदा खुर्द गांव का निवासी है. दो दिन पहले उसकी तबीयत खराब होने के चलते पड़ोस की दो युवकों द्वारा 108 एम्बुलेंस को सूचना देने के बाद उसे बूंदी अस्पताल में भर्ती करवाया था. यहां भर्ती होने के बाद उसे डॉक्टर ने छुट्टी दे दी. लेकिन युवक को लगातार सांस लेने की प्रॉब्लम थी और उसकी बीमारी सही नहीं हो पाई.
ऐसे में फिर भी बूंदी चिकित्सा विभाग द्वारा उसको छुट्टी दे दी गई. ऐसे में परिजनों को लेकर जाने के लिए कहा. लेकिन परिजनों के पास एंबुलेंस का इंतजाम नहीं था तो वह तो ट्रॉमा वार्ड के बाहर ही मरीज को स्ट्रक्चर पर लेकर खड़े हो गए और एंबुलेंस का इंतजार करते रहे परिजन इधर-उधर भटकते रहे. लेकिन किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली. उधर, टीबी का मरीज लगातार 2 घंटे तक तड़पता रहा विवाद हुआ तो मौके पर अस्पताल के कुछ कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने फिर से उच्च अधिकारियों के दखल अंदाज करने के बाद बूंदी ट्रॉमा फिर से भर्ती उसे करवाया है.
यह भी पढ़ेंः
मरीज के साथ आए युवक अरविंद कुमार ने बताया कि हम पिछले 2 दिनों से परेशान हैं. युवक के परिजन भी घर पर नहीं होने के चलते हम ने युवक को बूंदी अस्पताल में जैसे-तैसे करके भर्ती करवाया था. लेकिन इलाज पूरा भी नहीं हुआ उसके पहले ही बूंदी चिकित्सकों ने उसे छुट्टी दे दी. ऐसे में युवक तड़प रहा है और प्रशासन कुछ कर नहीं पा रहा है.
बूंदी में अभी तक एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं है और बूंदी अस्पताल में लगातार ओपीडी में मरीजों की संख्या का इजाफा भी हो रहा है. लेकिन सभी वार्ड भी पूरी तरह से खाली है फिर भी बूंदी अस्पताल प्रशासन ने इस मरीज को भर्ती नहीं किया टीबी जैसी बड़ी बीमारी के मरीज को सांस लेने में परेशानी आती है और खांसी की बड़ी समस्या रहती है. फिर भी अस्पताल प्रशासन ने इस मरीज को पूरा इलाज की बिना ही छुट्टी दे दी. फिलहाल मरीज को वापस से अस्पताल में भर्ती कर लिया है और उसका इलाज जारी है. उधर इस मामले में मरीज को भर्ती करने के बाद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही आई तो अस्पताल प्रशासन मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.