बूंदी. जिले के केशोरायपाटन रेलवे स्टेशन पर पति-पत्नी के बीच विवाद होने के चलते पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार केशोरायपाटन स्टेशन पर रहने वाले अजीमुद्दीन और उसकी पत्नी तबस्सुम के बीच विवाद हो गया था. जिसके चलते विवाद के बाद अजीमुद्दीन ने अपनी पत्नी को चाकू मार कर घायल कर दिया.
वहीं परिजन तबस्सुम को उपचार के लिए केशोरायपाटन राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची केशोरायपाटन थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ेंः 'पपला गुर्जर' मामले में अलवर पुलिस को मिल सकती है बड़ी सफलता
बता दें कि पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी थे. अजीमुद्दीन रेलवे में और उसकी पत्नी वन विभाग में कार्यरत थी. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर मृतका के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरु कर दी है. वहीं पति-पत्नी के बीच हुए विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है.