बूंदी. जिले में शनिवार का तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. प्रतिदिन बढ़ते तापमान से लोगों के चेहरे झुलसने लगे हैं. गर्मी की तपन को पौधे भी सहन नही कर पा रहें. उधर लोग गर्मी से बचने के जतन करते नजर आए. शादी का सीजन होने से लोग गर्मी को देखते हुए शाम को ही घरों से खरीददारी करने निकल रहे हैं. गर्मी में बाहर निकल रहे है लोग गर्मी के असर से बचने के लिए पेय पदार्थों का सहारा ले रहें है. गन्ने की चरखियां लोगों से गुलजार है. वहीं अन्य पेय पदार्थों की मदद से लोग गर्मी दूर भगाने का प्रयास कर रहे है.
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ओर गर्मी बढेगी जिससे लोगों को ओर परेशानी उठानी पड़ सकती है. वहीं अस्पताल में भी गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ी है, उल्टी दस्त के मरीजों में इजाफा हो रहा है.