बूंदी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को बूंदी के तालाब गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की भूमि का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माणकर्ता एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 महीने में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार (medical college in Bundi) हो जाए.
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए प्रदेश सभी जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का बीड़ा उठाया है. मात्र 3 जिले शेष है, जिनमें भी सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापना की तैयारी है. प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना से प्रदेश का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर ही बदल जाएगा.
यह भी पढ़ें. मेडिकल फैसिलिटी डेवलप करने के लिए भू-उपयोग परिवर्तन में राजस्थान सरकार ने दी बड़ी राहत
इस दौरान रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि गरीब का बच्चा भी डॉक्टर बने और कम फीस में पढ़ कर भी डॉक्टर बन सके. वहीं जिला कलेक्टर, हिंडोली एसडीएम ने भी मेडिकल कॉलेज की आवंटित भूमि को लेकर चिकित्सा मंत्री को विस्तार से जानकारी दी.