बूंदी. देश में अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला इसी सप्ताह में कभी भी आ सकता है. इसको लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है. वहीं डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने सभी जिला मुख्यालय पर एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करें और सोशल मीडिया पर नजर रखे. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को पूर्ण कर लें. यहीं नहीं उन्होंने निर्देश दिए है कि हर जिला मुख्यालय पर सद्भावना रैली का आयोजन किया जाए, जिसमें जनभागीदारी हो और उस सद्भावना रैली से कौमी एकता का संदेश दिया जाए.
इसी को लेकर बूंदी में भी एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में सद्भावना रैली का आयोजन किया गया था. लेकिन इस रैली में जनभागीदारी कही भी नजर नहीं आई. केवल प्रशासन ने आदेशों की पालना करते हुए सद्भावना रैली को निकाल कर समापन कर लिया. इस रैली में केवल छात्र और स्काउट से जुड़े लोग शामिल हुए. शहर में मुख्य मार्गो से रैली को निकाल लिया गया न तो इसमें कोई सामाजिक लोग जुड़ पाए. ना ही किसी संस्था के लोग और प्रशासन ने इस शैली को ऐसे ही निकाल दिया.
पढ़ें- बूंदी: अवैध लकड़ियों का परिवहन करते तीन गाड़ियां जब्त
एसपी ममता गुप्ता ने कहा है कि अयोध्या फैसले को लेकर बूंदी में हर थानों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए हैं. सभी थानों पर जाब्ता और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. वहीं जैसे ही फैसले आने के संकेत नजर आएंगे, उसी तरह हमारी टीमों को तैयार कर लिया जाएगा. साथ ही फैसले को लेकर बूंदी पुलिस की ओर से जाब्ते को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. सोशल मीडिया पर भी हमारी टीम नजर रख रही है और किस तरीके से सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं, उन पर भी हमारी नजर है.
एसपी ममता गुप्ता ने कहा है कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने कमेंट भी किए थे तो उन पर हमने कार्रवाई की है. उन पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं और लगातार कानून व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही फैसले को लेकर भी हमारी पुलिस सतर्क है और कानून व्यवस्था फैसले के दौरान बनी रहेगी, ऐसी अपेक्षा उन्होंने आमजन से जताई है. साथ ही उन्होंने रैली के दौरान इतिश्री बढ़ते जाने के मामले को लेकर कहा है कि अभी तो यह पहली रैली है. आगे भी जो रैली होगी, उस पर जनभागीदारी को शामिल कर लिया जाएगा और नवंबर दिसंबर के माह में इस तरह के सद्भावना वाले कार्यक्रम आयोजित होते हैं. उसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है और कौमी एकता का संदेश दिया जा रहा हैं.
रैली को एसपी ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह सहित कई अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रैली हाई सेकेंडरी से शुरू होकर शहर के कोटा रोड, अहिंसा सर्किल, इंदिरा मार्केट होते हुए वापस हाई सेकेंडरी में संपन्न हुई.