बूंदी. जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. यहां पर कोटा से रीट की छात्रा बूंदी आई थी. जिसकी रिपोर्ट शनिवार सुबह पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पूरे परिवार और उसके घर में आने वाले दूधवाले और कामवाली बाई को आइसोलेट करवाया गया है. वहीं इलाके को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया है.
देश में कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में भी रोज कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा हो रहा है. अब बूंदी भी कोरोना वायरस के कहर से अछूता नहीं रहा है. शहर के नैनवा रोड स्थित नवजीवन संघ कॉलोनी के गेट नंबर 5 में एक छात्रा पॉजिटिव मिली है. सूचना मिलने पर बूंदी प्रशासन मौके पर पहुंचा और कोटा मेडिकल कॉलेज से आई टीम ने एक-एक कर पूरे परिवार को सैनिटाइज किया. जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए कोटा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में रखा गया है.
पढ़ें. कोटा: आशा सहयोगिनियों ने चलती बस में ही करवाया प्रसव
वहीं छात्रा और छात्रा के परिवार से संपर्क में आने वाले दूध वाले और कामवाली बाई को भी प्रशासन ने मौके पर डिटेन कर लिया है. जिन्हें भी बूंदी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं सभी की जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं. सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और हालातों का जायजा लेकर पूरे इलाकों को सैनिटाइज किया गया है.
यह भी पढ़ें. बूंदी की ये कोरोना वॉरियर मां-बेटी, घर-घर जाकर बांट रहीं मास्क
जानकारी के अनुसार कोटा के केशवपुरा के सेक्टर नंबर 7 में रहकर बूंदी निवासी छात्रा रीट की तैयारी कर रही थी. छात्रा की उम्र 32 साल है. यहां छात्रों को सरकार द्वारा अपने घरों में जाने की अनुमति देने के बाद प्रशासन से छात्रा ने भी अनुमति ली. प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद छात्रा बूंदी आई. यहां उससे पूर्व कोटा में छात्रा का प्रशासन ने कोरोना सैंपल लिया था. जिसके बाद छात्रा देर रात भाई के साथ अपने घर पहुंच गई. सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. उधर, बूंदी नगर परिषद ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करवा रहा है. एहतियात के तौर पर इलाके में 100 मीटर के एरिया में जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी गई है.