ETV Bharat / state

बूंदी में घास भैरू की सवारी में नजर आए अजीबोगरीब नजारे, आप भी हैरान रह जाएंगे... - ghas bhairu festival after diwali

घास भैरू की सवारी दीपावली के बाद निकाली जाती है. इस पुरानी परंपरा के अनुसार (amazing feats in ghas bhairu festival) अलग-अलग गांवों में अलग-अलग तरीके से आयोजन किए जाते हैं. साथ ही कई स्टंट और अजीबोगरीब नजारे भी लोगों को देखने को मिले हैं. जिनको देखकर आंखें चौकन्नी रह गईं हैं. इसके साथ ही जिले के बड़ोदिया, ठीकरदा, नैनवा और देई कस्बे में अलग-अलग तरह के करतब कलाकारों ने दिखाएं हैं.

bundi ghas bhairu festival
bundi ghas bhairu festival
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 10:46 PM IST

बूंदी. घास भैरू की सवारी भाई दूज के दिन निकाली जाती है, जिसमें घास भैरू बैल की सवारी कर (amazing feats in ghas bhairu festival) नगर भ्रमण करवाया जाता है. इसमें कांच के गिलास में पर कार को खड़ा किया गया. गगरे पर साइकिल के पहियों को खड़ा किया. लोहे के पाइप के सहारे जमीन से कई फीट ऊंचाई पर लहराया गया, जिसे बिना स्टैंड के सीधा खड़ा किया. उस पर भी कांच और लकड़ी के एक मॉडल भगवान जैसा बनाया गया.

इसके अलावा पानी में तैरती पट्टी, कच्चे धागे पर लटके भारी भरकम (motorcycle hanging in air) चक्की के पाटे, लोहे के पाइप पर बिना पकड़े हुए बाइक का खड़ा रहना, खेल पर बंद बाइक का पहिया घूमते हुए, कांच के टुकड़े पर नृत्य करता युवक, घूमती महादेव की झांकी से पानी का निकलना, कांच पर कार का टिकाना शामिल है. फांसी पर लटकना व कांटों पर सोना के करतब भी दिखे.

bundi ghas bhairu festival
बूंदी में घास भैरू की सवारी

पढ़ें. श्री सांवलिया जी मंदिर में मालपुआ लूटने की अनोखी परंपरा, 13 क्विंटल का प्रसाद बांटा

दूसरी तरफ घास भैरू की सवारी (ghas bhairu festival in bundi) में शामिल बैलों को डराने के लिए उन पर पटाखे और बम भी फेंके गए, लेकिन वे डरे नहीं. वहीं, ग्रामीणों ने आकर्षक झांकियां बनाई व हैरतअंगेज जादूगरी के नजारे पेश किए. अजीब तरह के स्वांग रचाकर लोगों का मनोरंजन किया गया. इन्हें देखने के लिए सैकड़ों गांवों के लोग पहुंचे थे जो कि गांव की छतों और सड़क के आसपास खड़े हुए थे.

बूंदी. घास भैरू की सवारी भाई दूज के दिन निकाली जाती है, जिसमें घास भैरू बैल की सवारी कर (amazing feats in ghas bhairu festival) नगर भ्रमण करवाया जाता है. इसमें कांच के गिलास में पर कार को खड़ा किया गया. गगरे पर साइकिल के पहियों को खड़ा किया. लोहे के पाइप के सहारे जमीन से कई फीट ऊंचाई पर लहराया गया, जिसे बिना स्टैंड के सीधा खड़ा किया. उस पर भी कांच और लकड़ी के एक मॉडल भगवान जैसा बनाया गया.

इसके अलावा पानी में तैरती पट्टी, कच्चे धागे पर लटके भारी भरकम (motorcycle hanging in air) चक्की के पाटे, लोहे के पाइप पर बिना पकड़े हुए बाइक का खड़ा रहना, खेल पर बंद बाइक का पहिया घूमते हुए, कांच के टुकड़े पर नृत्य करता युवक, घूमती महादेव की झांकी से पानी का निकलना, कांच पर कार का टिकाना शामिल है. फांसी पर लटकना व कांटों पर सोना के करतब भी दिखे.

bundi ghas bhairu festival
बूंदी में घास भैरू की सवारी

पढ़ें. श्री सांवलिया जी मंदिर में मालपुआ लूटने की अनोखी परंपरा, 13 क्विंटल का प्रसाद बांटा

दूसरी तरफ घास भैरू की सवारी (ghas bhairu festival in bundi) में शामिल बैलों को डराने के लिए उन पर पटाखे और बम भी फेंके गए, लेकिन वे डरे नहीं. वहीं, ग्रामीणों ने आकर्षक झांकियां बनाई व हैरतअंगेज जादूगरी के नजारे पेश किए. अजीब तरह के स्वांग रचाकर लोगों का मनोरंजन किया गया. इन्हें देखने के लिए सैकड़ों गांवों के लोग पहुंचे थे जो कि गांव की छतों और सड़क के आसपास खड़े हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.