ETV Bharat / state

बूंदी: पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने जिला अस्पताल का किया दौरा, 'कोरोना कर्मवीरों' का बढ़ाया हौसला

बूंदी में पूर्व वित्तीय राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा ने अस्पताल का दौरा किया है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देश के अनुसार हरिमोहन शर्मा बूंदी जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से बात कर सरकार की कोरोना वायरस को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया. वहीं पूर्व राज्य मंत्री ने कोरोना कर्मवीरों को पुष्प भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया.

harimohan sharma visited hospital,  हरिमोहन शर्मा अस्पताल का दौरा
पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने लिया अस्पताल का जायजा
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 7:53 PM IST

बूंदी. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, उधर राजस्थान सरकार भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देश पर पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने जिला अस्पताल का दौरा किया. यहां पर पीएमओ केसी मीणा, उप नियंत्रक ओपी वर्मा सहित चिकित्सा अधिकारियों की पूर्व वित्त राज्यमंत्री में शर्मा ने बैठक ली.

harimohan sharma visited hospital,  हरिमोहन शर्मा अस्पताल का दौरा
'कोरोना कर्मवीरों' का बढ़ाया हौसला

बैठक में सरकार की ओर से कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया गया. जहां पर पीएमओ केसी मीणा ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह से बना लिए गए हैं. क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था भी पूरी तरह से की गई है. कोरोना टेस्ट लगातार हो रहे हैं और नेगेटिव टेस्ट जिनके आ रहे हैं उनको अलग वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं संदिग्ध मरीजों को अलग से शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि संक्रमण नहीं फैले. कोरोना वायरस को देखते हुए कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए आने जाने का रास्ता भी अलग से बना दिया गया है और सामान्य मरीजों को उनकी तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है.

पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने जिला अस्पताल का किया दौरा

ये पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा

वहीं सरकार की ओर से पीपीई और चिकित्सकों की समय अनुसार ड्यूटी लगाई जा रही है. ताकि मशीनरी भी सही तरीके से कार्य कर सके. साथ ही बताया कि उन्हें सरकार की ओर से जो सामग्री उपलब्ध करवाई गई है वह भी पूरी मिल गई है. साथ में पीएमओ केसी मीणा ने जानकारी दी कि 10 ने थर्मल स्क्रीनिंग की और स्वीकृति जारी की गई है. जिसके बाद जल्दी अस्पताल को 10 मशीनें और मिलने जा रही है. बैठक में बताया कि 51 से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट भेजे गए थे, जिनमें से 49 लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं. कुछ लोगों के लिए रिपीट टेस्ट किए गए हैं.

ये पढ़ेंः जोधपुर में रोजाना 1 हजार मरीजों की हो सकेगी जांच, सरकार ने 90 लाख की नई मशीन की स्वीकृत

बैठक समाप्ति के बाद जिले के सभी चिकित्सकों और ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों का पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा की ओर से उन्हें पुष्प देकर उनका सम्मान किया गया. सम्मान में तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया है. साथ ही उन्हें बूंदी में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं आने और सुरक्षा पुख्ता होने पर साधुवाद भी दिया.

बूंदी. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, उधर राजस्थान सरकार भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देश पर पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने जिला अस्पताल का दौरा किया. यहां पर पीएमओ केसी मीणा, उप नियंत्रक ओपी वर्मा सहित चिकित्सा अधिकारियों की पूर्व वित्त राज्यमंत्री में शर्मा ने बैठक ली.

harimohan sharma visited hospital,  हरिमोहन शर्मा अस्पताल का दौरा
'कोरोना कर्मवीरों' का बढ़ाया हौसला

बैठक में सरकार की ओर से कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया गया. जहां पर पीएमओ केसी मीणा ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह से बना लिए गए हैं. क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था भी पूरी तरह से की गई है. कोरोना टेस्ट लगातार हो रहे हैं और नेगेटिव टेस्ट जिनके आ रहे हैं उनको अलग वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं संदिग्ध मरीजों को अलग से शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि संक्रमण नहीं फैले. कोरोना वायरस को देखते हुए कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए आने जाने का रास्ता भी अलग से बना दिया गया है और सामान्य मरीजों को उनकी तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है.

पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने जिला अस्पताल का किया दौरा

ये पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा

वहीं सरकार की ओर से पीपीई और चिकित्सकों की समय अनुसार ड्यूटी लगाई जा रही है. ताकि मशीनरी भी सही तरीके से कार्य कर सके. साथ ही बताया कि उन्हें सरकार की ओर से जो सामग्री उपलब्ध करवाई गई है वह भी पूरी मिल गई है. साथ में पीएमओ केसी मीणा ने जानकारी दी कि 10 ने थर्मल स्क्रीनिंग की और स्वीकृति जारी की गई है. जिसके बाद जल्दी अस्पताल को 10 मशीनें और मिलने जा रही है. बैठक में बताया कि 51 से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट भेजे गए थे, जिनमें से 49 लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं. कुछ लोगों के लिए रिपीट टेस्ट किए गए हैं.

ये पढ़ेंः जोधपुर में रोजाना 1 हजार मरीजों की हो सकेगी जांच, सरकार ने 90 लाख की नई मशीन की स्वीकृत

बैठक समाप्ति के बाद जिले के सभी चिकित्सकों और ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों का पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा की ओर से उन्हें पुष्प देकर उनका सम्मान किया गया. सम्मान में तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया है. साथ ही उन्हें बूंदी में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं आने और सुरक्षा पुख्ता होने पर साधुवाद भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.