बूंदी. अवैध बजरी खनन का ताजा मामला नए तरीके से सामने आया है. यह गोरखधंधा इस बार पुलिस और मुखबिर ने नहीं, बल्कि ट्रक में लगी आग ने उजागर किया है. जिले के रामगंज बालाजी फोरलेन पर बजरी से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. जिससे ट्रक धू-धू कर जल उठा. पुलिस और दमकल की टीम जब तक कुछ करती उससे पहले ही ट्रक जलकर राख हो गया. इससे एक बार फिर साबित हुआ है कि जिले में बजरी के अवैध खनन पर पुलिस लगाम कसने में नाकाम है.
दरअसल, बूंदी के रामगंज बालाजी फोरलेन पर एक बजरी से भरा ट्रक जयपुर की तरफ तेज रफ्तार में जा रहा था. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया. जिसके बाद ट्रक के इंजन से निकली चिंगारी ने पूरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.
चालक ने कूदकर बचाई जान
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लंबी-लंबी लपटे निकलने लग गई. ट्रक धूं-धूं कर जल उठा. मौके पर फोरलेन से गुजरने वाले वाहनों का जमावड़ा लग गया. सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस और बूंदी नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन वो ट्रक को नहीं बचा पाया. देखते ही देखते आग से ट्रक जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची दो दमकल ने आग पर काबू पाया.
दो घंटे जाम रहा हाईवे
सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. आग के कारण दो घण्टे तक कोटा-बूंदी-जयपुर हाईवे जाम रहा. आग बुझने के बाद सदर थाना पुलिस ने ट्रक को हाईवे से हटाया और जाम को दुरुस्त कर ट्रक को जप्त किया. वहीं अवैध बजरी परिवहन की जानकारी पुलिस ने खान विभाग को भी दे दी है.