बूंदी. सुंदरपुरा गांव में करंट लगने से किसान की मौत का मामला सामने आया है. यहां पर किसान पानी की मोटर कुए पर चालू करने के लिए गया था, तभी उसे करंट लग गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर नमाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार नमाना थाना क्षेत्र के सुंदरपुरा गांव में किसान धर्मेंद्र भील अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था. तभी खेत में पानी देने के लिए वो कुएं पर पहुंचा जहां किसान ने पानी की मोटर चालू करने के लिए बटन दबाया, तो मोटर से करंट दौड़ गया और करंट की चपेट में आने उसकी से मौत हो गई. किसान की चिल्लाहट पर आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो किसान जमीन पर अचेत अवस्था मे गिरा हुआ था. जिसे आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
किसान की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने सरकार से आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है. फिलहाल नमाना थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना की जानकारी जैसे ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई.