बूंदी. हिण्डोली थान क्षेत्र के नेत तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक भंवरलाल पुत्र कालू देर रात्रि को करीब 10-11 बजे नेत तालाब में मछलियां पकड़ने गया था.
तभी वो गहरे पानी में उतर गया और डूबने से उसकी पर मौत हो गई. काफी देर तक भंवरलाल के घर नहीं लौटने पर सुबह उसके परिजनों ने तलाश शुरू की. लेकिन बुजुर्ग के नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद हिण्डोली पुलिस और सिविल डिफेन्स की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की मौजूदगी में मृतक पोस्टमार्टम करवाकर, शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. साथ ही मृतक के भाई प्रकाश बैरवा की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों का घर के मुखिया की मौत हो जाने के बाद रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने आर्थिक सहायता की मांग की है.
पढ़ें: बूंदी: पानी के बिल में जोड़े गए सीवरेज और कचरा कलेक्शन चार्ज, उपभोक्ताओं ने किया विरोध
गौरतलब है कि क्षेत्र के तालाब में आये दिन ग्रामीण मछली पकड़ने का कार्य करते हैं और बिना नाव के सहारे मछली पकड़ते है. तैरना नहीं आने के बावजूद भी लोग गहरे पानी में उतर जाते हैं और ऐसी लापरवाही से अक्सर अपनी जान गवा देते हैं.