बूंदी. देश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अस्पताल में लगातार भीड़-भाड़ होने से आम लोग पहुंच नहीं पा रहे हैं. संक्रमण के चलते वह अपने उपचार के लिए ऑनलाइन परामर्श करने को मजबूर हैं. इसी बीच बूंदी नगर परिषद ने पहल करते हुए बूंदी की जनता के लिए ई-हेल्थ चेकअप सेंटर की शुरुआत की है.
बता दें कि इस सेंटर में सभी प्रकार की जांच होगी, जिसकी दर भी सुहलियत भरी है. यहां सेंटर में 1 रुपये से लेकर 60 रुपये तक की सभी जांच होगी. वहीं, ऑनलाइन चिकित्सा सुविधा भी यहां मिलेगी. संबंधित बीमारी के मरीज अपनी बीमारी बताएंगे और इस सेंटर में मौजूद टीम संबंधित चिकित्सक उसे ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परामर्श देने का काम करेंगे.
पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव पर भंवर लाल का दावा, बोले- 124 वोट के साथ जीत दर्ज करेगी कांग्रेस
हेल्थ सेंटर का शुभारंभ दो सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पत्नियों द्वारा किया गया. वहीं, शुभारंभ के दौरान लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता, नगर परिषद सभापति महावीर मोदी और सेंटर के कोऑर्डिनेटर धीरज भटनागर मौजूद रहे. लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता ने बताया कि इससे आमजन को काफी राहत मिलेगी जो लोग कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में जाने के लिए कतराते थे, वे आसानी से यहां एक चेंबर में बैठ जाएंगे और दूसरे चेंबर में चिकित्सक देखकर परामर्श देंगे. वहीं, उन्हें नि:शुल्क दवा देंगे और जांच की जो दर है वह भी कम है.
बता दें कि ई-हेल्थ चेकअप सेंटर को नारायणा अस्पताल द्वारा संचालित किया गया है और बूंदी नगर परिषद के माध्यम से शहर केकेएन सिंह चौराहे पर इस सेंटर को लगाया गया है ताकि आमजन आसानी से इस सेंटर पर पहुंच कर अपनी जांच करवा सकेंगे. साथ ही इस सुविधा का भरपूर लाभ उठा सकेंगे. वहीं, देश के बड़े-बड़े चिकित्सक से शहर की जनता नि:शुल्क परामर्श ले सकेगी.