केशवरायपाटन (बूंदी). इंदरगढ़ शहर के बालाजी मेडिकल स्टोर पर मंगलवार को औषधि नियंत्रक टीम ने कार्रवाई की है. कोटा के सहायक औषधि नियंत्रक प्रह्लाद कुमार मीणा के निर्देशन में कोटा और बूंदी की ड्रग विभाग की टीमों द्वारा नशीली दवाइयों के अवैध व्यापार की गुप्त सूचना पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो राजस्थान की टीम के साथ संयुक्त रूप से चार टीमों में विभाजित होकर संयुक्त रुप से कार्रवाई की.
निरीक्षण के दौरान बालाजी मेडिकल स्टोर पर बिना क्रय बिलों की अल्प्राजोलम घटक युक्त Clonazepam और अन्य 10 प्रकार की नशीली औषधियां बरामद हुईं. इन औषधियों को नशे के आदी व्यक्तियों द्वारा नशे के रूप में नशे करने के लिए उपयोग में लिया जाता है. इन औषधियों का कोई क्रय और विक्रय विवरण रिकॉर्ड फर्म मालिक गिर्राज गौतम द्वारा मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें: लूट नहीं दरिंदगी करने के लिए किया गया था युवती का अपहरण, पीड़िता ने किया खुलासा
गौतम के बताए अनुसार, उसके निवास स्थान पर एनसीबी और ड्रग डिपार्टमेंट की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन किया गया. निवास स्थान पर एक कमरे में अवैध दवाइयों का जखीरा पाया गया, जिसमें मुख्य रूप से गर्भ गिराने की औषधि एमटीपी किट और अन्य एंटीबायोटिक एवं अन्य एनडीपीएस घटक युक्त औषधियां संग्रहित पाई गई, जिनको मौके पर गौतम द्वारा ड्रग लाइसेंस उपलब्ध प्रस्तुत नहीं करने और उक्त औषधियों के क्रय-विक्रय बिल प्रस्तुत नहीं करने पर ड्रग डिपार्टमेंट की टीम द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम- 1940 नियमावली- 1945 के प्रावधान के तहत दो औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण के लिए लेकर शेष बची औषधियों को अधिनियम के तहत जप्त किया गया, जिनकी राशि लगभग 50,000 है.
यह भी पढ़ें: माचिया सफारी पार्क का रेंजर 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों को एनसीबी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जप्त किया गया. मेडिकल स्टोर के संचालक एवं सेल्समैन नरेश सैनी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रथम सूचना रिपोर्ट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा करवाई गई, जिसमें उनको एनसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. उनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. ड्रग डिपार्टमेंट की टीम में प्रह्लाद कुमार मीणा सहायक औषधि नियंत्रक कोटा, औषधि नियंत्रण अधिकारी कोटा रोहिताश्व नागर, ओम प्रकाश चौधरी, उमेश मुखिजा, संदीप कुमार, औषधि नियंत्रण अधिकारी बूंदी योगेश कुमार, दिनेश कुमावत और एनसीपी की टीम में राम खिलाड़ी मीणा, ओम प्रकाश और अन्य मौजूद रहे.