बूंदी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालेड़ा के चिकित्सक डॉ. जितेंद्र चौधरी को जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. चिकित्सक को राज कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण निलंबित किया गया है. चिकित्सक का शराब के नशे में गिरे होने का वीडियो वायरल हुआ था.
तालेड़ा चिकित्सालय में पदस्थापित चिकित्सक जितेंद्र चौधरी के चिकित्सालय परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में शराब के नशे में पड़े हुए मिलने की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों को पुलिस ने दी थी. इसके पश्चात तालेड़ा थाना पुलिस ने चिकित्सक का मेडिकल मुआयना करवाया तेजी से वायरल हो रहे चिकित्सक के वीडियो वायरल होने के चलते मामला चर्चा में आ गया.
पढ़ें: अशोक गहलोत निभाएं मार्गदर्शक की भूमिका, सचिन को पार्टी बनाए सीएम - राजेंद्र चौधरी
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालेड़ा के चिकित्सक डॉ. जितेंद्र चौधरी को जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. डॉ. जितेंद्र चौधरी को राज कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण निलंबित किया गया है. चिकित्सक का शराब के नशे में गिरे होने का वीडियो वायरल हुआ था.
हालांकि तालेड़ा चिकित्सालय के प्रभारी बृजमोहन मालव का कहना है कि मेडिकल बोर्ड से भी डॉ. जितेंद्र चौधरी का मेडिकल मुआयना कराया था जिसमें चिकित्सक को शराब का सेवन करना नहीं पाया गया है.