केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाट क्षेत्र के देईखेडा कस्बे के देवनारायण बाग में गुरुवार को एफसीआई का समर्थन मूल्य गेहूं का खरीद केन्द्र शुरू हुआ. बता दें कि शुरु करने से पहले केंद्र को सैनिटाइज किया गया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अमानुल्लाह खान व उपखण्ड अधिकारी ने खरीद केंद्र का जायजा लिया और किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने की लाह दी.
जानकारी के अनुसार जिन किसानों के टोकन जारी हो चुके हैं, उनके गेहूं की खरीद शुरू हुई. इस दौरान एडीएम सीलिंग अमानुल्ला खां, उपखंण्ड अधिकारी जनक सिंह, पुलिस उपधीक्षक घनश्याम वर्मा, थानाधिकारी रमेशचन्द मीना ने खरीद केन्द्र का जायजा लिया. साथ ही लॉकडाउन एवं धारा 144 की पालना में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने और केन्द्र में किसानों के लिए छाया, पानी की व्यवस्था एवं अनावश्यक भीड़ खरीद केन्द्र में ना हो जिसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
क्वालिटी इंस्पेक्टर दिनेश बैरवा, एफसीआई अधिकारी मुरारीलाल मीना ने बताया कि प्रत्येक दिन एक हजार किवंटल गेहूं की तुलाई होगी और जिन किसानों के टोकन जारी हुए हैं, वह उसी तारीख को अपना माल लेकर आएं. साथ ही मास्क या गमछा लगा कर आये और लाकडाउन का पूरी तरह से पालन करें.
पढ़ें- COVID-19: रामगंज से बुजुर्ग और बीमार की शिफ्टिंग, इलाके को 13 जोन में बांटकर किया सील
बता दें कि खरीद केन्द्र में पुलिस जाब्ता व चिकित्सा कर्मी भी उपस्थित हैं. इस दोरान देईखेडा सरपंच राजकुमार मीना, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री अशोक मीना भी मौजूद रहे.