ETV Bharat / state

बूंदी: कपड़ा स्त्री करते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:54 PM IST

बूंदी के सथूर गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. यहां पर बताया जा रहा है कि अपनी टेलर की दुकान के कपड़े मृतक घर पर स्त्री से प्रेस कर रहा था. तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं, हिंडोली थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है.

बूंदी समाचार, bundi news
कपड़ा स्त्री करते समय करंट लगने से मौत

बूंदी. जिले में कपड़ों पर स्त्री प्रेस करते समय करंट दौड़ जाने से हादसा सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. आसपास के लोगों ने व्यक्ति को बूंदी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कपड़ा स्त्री करते समय करंट लगने से मौत

सूचना मिलने पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बूंदी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां गुरुवार की सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जानकारी के अनुसार हिंडोली थाना क्षेत्र के सथूर गांव निवासी शफीक मोहम्मद अपने घर पर कपड़ों पर स्त्री कर रहा था. तभी स्त्री में करंट दौड़ गया और घर में हादसा हो गया.

पढ़ें- बूंदी में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट मामला, विरोध में खटकड़ कस्बा रहा बन्द

चिल्लाहट के साथ जब परिवार के लोग पहुंचे तो सफीक जमीन पर गिरा हुआ था, जिससे आसपास के लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक शफीक मोहम्मद सथूर गांव में टेलर की दुकान लगाता है और दिन भर कपड़े सिलाई मशीन से चलकर रात को उन कपड़ों को स्त्री करता है. ऐसे में स्त्री करने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक स्त्री में करंट दौड़ा और उसकी मौत हो गई है.

उधर, घर में अचानक से पसरी मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक शफीक मोहम्मद परिवार का मुखिया था और वह घर पर अपनी बेटी और पत्नी को अकेला छोड़ गया. ऐसे में अब परिवार की मौत होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. फिलहाल, हिंडोली थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है.

बूंदी. जिले में कपड़ों पर स्त्री प्रेस करते समय करंट दौड़ जाने से हादसा सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. आसपास के लोगों ने व्यक्ति को बूंदी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कपड़ा स्त्री करते समय करंट लगने से मौत

सूचना मिलने पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बूंदी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां गुरुवार की सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जानकारी के अनुसार हिंडोली थाना क्षेत्र के सथूर गांव निवासी शफीक मोहम्मद अपने घर पर कपड़ों पर स्त्री कर रहा था. तभी स्त्री में करंट दौड़ गया और घर में हादसा हो गया.

पढ़ें- बूंदी में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट मामला, विरोध में खटकड़ कस्बा रहा बन्द

चिल्लाहट के साथ जब परिवार के लोग पहुंचे तो सफीक जमीन पर गिरा हुआ था, जिससे आसपास के लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक शफीक मोहम्मद सथूर गांव में टेलर की दुकान लगाता है और दिन भर कपड़े सिलाई मशीन से चलकर रात को उन कपड़ों को स्त्री करता है. ऐसे में स्त्री करने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक स्त्री में करंट दौड़ा और उसकी मौत हो गई है.

उधर, घर में अचानक से पसरी मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक शफीक मोहम्मद परिवार का मुखिया था और वह घर पर अपनी बेटी और पत्नी को अकेला छोड़ गया. ऐसे में अब परिवार की मौत होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. फिलहाल, हिंडोली थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.