बूंदी. जिले के सदर थाना क्षेत्र के अखेड़ माताजी के पास स्थित एक ढाबे में वार्ड पंच के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. वार्ड पंच आशा मेहर खटकड़ पंचायत के वार्ड नंबर 6 से वार्ड पंच है. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मेडिकल टीम से मुआयना करवाया गया और मामले की जांच शुरू की.
जांच पूरी होने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर सदर थाना पुलिस बूंदी अस्पताल लेकर पहुंची. जहां पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि मृतका आशा मैहर वार्ड पंच है और घर से झालावाड़ रोड पर स्थित मंदिर में दर्शन करने के नाम से निकली थी और उसके बाद उसकी लाश अखेड़ माताजी के पास स्थित एक ढाबे के नीचे संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई मिली. जिस पर कार्रवाई की जा रही है.
प्रभारी सत्यनारायण मानव ने बताया कि महिला की मौत कैसे हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लग पाएगा. मृतका का पति भी कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहा है कि आखिरकार मौत कैसे हुई है. उधर वार्ड पंच की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद ग्रामीण इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के साथ ही एसपी शिवराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
पढे़ं- चिटफंड कंपनी का फरार मालिक चढ़ा पुलिस के हत्थे...किराना दुकान से की थी ठगी
मृतका के पति रामलाल मेहर ने बताया कि मृतका आशा मैहर झालावार रोड स्थित मंदिर में दर्शन करने के लिए निकली थी. उसके बाद सीधा उसकी मौत की खबर सामने आई. मृतका आए दिन मंदिर में दर्शन करने के लिए जाया करती थी, लेकिन मौत कैसे हुई यह पता नहीं लग पाया है. फिलहाल सदर थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया महिला की संदिग्ध मौत हुई है. शरीर के कुछ अंगों से खून निकलने आने की आशंका के साथ ही विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.