बूंदी. जिले में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार रात सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश जोशी थे. कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर की. बाद में नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने मेरे देश की धरती और राजस्थानी गीतों पर सामूहिक नृत्य कर दर्शकों का मन मुग्ध कर दिया.
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महारानी की छात्राओं ने "यह जिदंगी मौत ना बन जाए संभालो यारो, मुश्किलों में वतन'' कव्वाली गाकर श्रोताओं का दिल बटोरने के साथ जमकर तालिया बजवाई. साथ में निजी स्कूल के नन्हें बच्चों ने पीएम मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक पर आधारित नाट्य कर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संदेश भी दिया.
यही नहीं जिले के विभिन्न स्कूलों और संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गई. करीब 2 घंटे तक चले इस सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सभी दर्शकों का मन मोहित कर दिया. बाद में इन सभी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने पर जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया गया.
पढ़ेंः रियलिटी चेक: देश के गणतंत्र को कितना जानती है युवा पीढ़ी
बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हर वर्ष जिला प्रशासन द्वारा बूंदी के महारानी स्कूल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जहां पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर मनमोहक प्रस्तुतियां दी और शनिवार की शाम देशभक्ति के गानों से गुंजा दी.