नैनवां (बूंदी). जिले के नैनवां में कोरोना ने दस्तक दे दी है. कस्बे की एक प्रसूता महिला कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला की टोंक के अस्पताल में 2 जून को डिलीवरी हुई थी. जहां महिला का कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. वहीं रविवार को महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से नैनवां में हड़कंप मच गया.
महिला के पॉजिटिव आने की सूचना पर मेडिकल टीम मरीज के घर पहुंची. मेडिकल टीम ने और प्रशासन ने संक्रमित महिला और नवजात बच्चे सहित 5 लोगों को इलाज के लिए एंबुलेंस से कोटा रेफर कर दिया है. वहीं परिवार के चार सदस्यों को घर में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
पढ़ेंः केंद्र के दिए गए पैसों से रेवड़ियां बांटने का काम कर रही राजस्थान सरकार: गजेंद्र सिंह शेखावत
साथ ही प्रशासन द्वारा फायर बिग्रेड से पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज करवाया गया है. कॉलोनी में 100 मीटर के दायरे को 10 जून तक जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. वहीं आगामी आदेश तक कस्बे को बंद करने की भी मुनादी करवाई गई है.
बता दें कि नैनवां में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है. जो लॉकडाउन के 70 दिन बाद आया है. जिसके बाद क्षेत्र के लोग और प्रसाशन काफी प्रशासन है. वहीं प्रशासन लोगों से एहतियात बरतने की अपील भी कर रहा है.