बूंदी. कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर जयपुर से कोटा जाते समय बूंदी सर्किट हाउस में रुके जहां उन्होंने जनसुनवाई की. पत्रकारों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त राजस्थान का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त राजस्थान के लिए अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में एसआईटी बनाकर उस पर कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए जो भी कानून सम्मत कार्रवाई होगी वह की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है. इससे आमजन को काफी राहत मिलेगी.
जनसुनवाई में आमजन की सुनी समस्याएं : मदन दिलावर ने जन सुनवाई में आमजन की परिवेदनाएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए. जन सुनवाई के दौरान पूर्व विधायक अशोक डोगरा, छीतरलाल राणा, पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा, कुंज बिहारी बील्या, सुरेश अग्रवाल, गौरव शर्मा, नगर परिषद के वार्ड पार्षद मुकेश माधवानी, मनीष सिसोदिया, नुपुर मालव, मोनिका शेरगढिया, अनिल जैन, एडवोकेट अचंल राठौर आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-रिवरफ्रंट के भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री मोदी के कहे एक-एक शब्द की होगी पालना-मदन दिलावर
टोंक में भी हुआ मदनलाल का स्वागत : मंत्री मदन दिलावर ने टोंक में मीडिया से बात करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीतने का दावा किया. सोमवार को कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर का जयपुर से कोटा जाते वक्त टोंक में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से स्वागत किया गया. मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार गरीब को गणेश मानकर काम करेगी. साथ ही सुशासन और विकास पहली प्राथमिकता होगी. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओ की तरफ से मंत्री मदन दिलावर को गदा भेंट की गई एक सवाल के जवाब में कहा कि में हनुमानजी का उपासक हूं, कार्यकर्ताओं ने गदा भेंट की है इसका मान रखूंगा.