ETV Bharat / state

बूंदी जनाना अस्पताल में चोरों का आंतक, नर्स बनकर पहुंची महिला आभूषण लेकर फरार - theft case in Bundi

बूंदी के जनाना अस्पताल में महिला चोर ने अपने आप को नर्स बताकर प्रसूता को पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाया. जिसके बाद  बेहोश प्रसूता के गले से मंगल सूत्र और सोने की रिंग सहित कई चीजे चुरा ली. जब महिला होश में आई तो पूरी घटना सामने आई. कोतवाली पुलिस ने महिला चोर के विरुध्द मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

theft case registered,बूंदी चोरी मामला दर्ज
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 1:52 AM IST

बूंदी. जिले के जनाना अस्पताल में चोरों का आंतक बढ़ता जा रहा है. इस बार चोरों ने अस्पताल में भर्ती प्रसूता को शिकार बनाया. बता दें, जिले के सिंगाड़ी गावं निवासी करिश्मा रेगर के शरीर में ब्लड की कमी होने के कारण सामान्य चिकित्सालय के जनाना वार्ड में डॉक्टर को दिखाने के बाद भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद अज्ञात महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है.

महिला चोर ने नर्स बताकर चुराए आभूषण

पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार को सुबह बूंदी के सामान्य चिकित्सालय में शारीरिक कमजोरी के चलते दिखाने आई थी. जिस पर डॉक्टर ने एडमिट कर ब्लड चढ़ाने की लिए बोला था. जिसके बाद पति ब्लड सैंपल को लेकर चेक कराने के लिए चला गया. उसके बाद मौका पाकर अपने आपको नर्स बताकर अज्ञात महिला आई और पीड़िता को बेहोश कर मंगलसूत्र और अंगूठियां खोल कर उसकी मां को देने के लिए कह कर लेकर भाग गई.

पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: पाली में बागी बिगाड़ सकते हैं भाजपा का 'खेल', तो पार्टी ने बनाया ये एक्शन प्लान

पीड़िता की मां जब वापस प्रसूता के पास आई तब मामले की जानकारी का खुलासा हो पाया. जिसके बाद पीड़िता के पति ने सिटी कोतवाली मामले की जानकारी दी और थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दी. पीड़िता का कहना है कि मेरे शरीर से मंगलसूत्र और अंगूठी आंख खोलकर ले गई जो करीब 50 हजार के बताएं जा रहे हैं.

वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात महिला चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.साथ ही अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, लेकिन जिला अस्पताल में इस तरीके से अज्ञात महिला चोरो द्वारा वारदात करने जैसे पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी ऐसे कई मामले हो चुके है.

बूंदी. जिले के जनाना अस्पताल में चोरों का आंतक बढ़ता जा रहा है. इस बार चोरों ने अस्पताल में भर्ती प्रसूता को शिकार बनाया. बता दें, जिले के सिंगाड़ी गावं निवासी करिश्मा रेगर के शरीर में ब्लड की कमी होने के कारण सामान्य चिकित्सालय के जनाना वार्ड में डॉक्टर को दिखाने के बाद भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद अज्ञात महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है.

महिला चोर ने नर्स बताकर चुराए आभूषण

पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार को सुबह बूंदी के सामान्य चिकित्सालय में शारीरिक कमजोरी के चलते दिखाने आई थी. जिस पर डॉक्टर ने एडमिट कर ब्लड चढ़ाने की लिए बोला था. जिसके बाद पति ब्लड सैंपल को लेकर चेक कराने के लिए चला गया. उसके बाद मौका पाकर अपने आपको नर्स बताकर अज्ञात महिला आई और पीड़िता को बेहोश कर मंगलसूत्र और अंगूठियां खोल कर उसकी मां को देने के लिए कह कर लेकर भाग गई.

पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: पाली में बागी बिगाड़ सकते हैं भाजपा का 'खेल', तो पार्टी ने बनाया ये एक्शन प्लान

पीड़िता की मां जब वापस प्रसूता के पास आई तब मामले की जानकारी का खुलासा हो पाया. जिसके बाद पीड़िता के पति ने सिटी कोतवाली मामले की जानकारी दी और थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दी. पीड़िता का कहना है कि मेरे शरीर से मंगलसूत्र और अंगूठी आंख खोलकर ले गई जो करीब 50 हजार के बताएं जा रहे हैं.

वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात महिला चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.साथ ही अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, लेकिन जिला अस्पताल में इस तरीके से अज्ञात महिला चोरो द्वारा वारदात करने जैसे पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी ऐसे कई मामले हो चुके है.

Intro:बूंदी के जनाना अस्पताल में महिला चोर ने अपने आप को नर्स बताकर पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और बेहोस कर प्रसूता के गले से मंगल सूत्र एवं सोने की रिंग सहित कई चीजे चुरा ली। जब महिला होस में आई तो पूरी घटना सामने आई। कोतवाली पुलिस ने महिला चोर के विरुध्द मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है --


Body:बूंदी के जनाना अस्पताल में चोरो का आंतक बढ़ता जा रहा है एक बार फिर भर्ती प्रसूता के साथ चोरी की घटना हुई है यहां अस्पताल में जिले के सिंगाड़ी गावं निवासी करिश्मा रेगर शरीर में ब्लड की कमी के चलते सामान्य चिकित्सालय के जनाना वार्ड में डॉक्टर को दिखाने के बाद भर्ती करवाया गया था उसके बाद अज्ञात महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता करिश्मा रेगर ने बताया कि वह और उसके मम्मी तथा पति के साथ आज सुबह बूंदी के सामान्य चिकित्सालय में शारीरिक कमजोरी के चलते दिखाने आई थी जिस पर डॉक्टर ने एडमिट कर ब्लड चढ़ाने की लिए बोला था जिस पर जनाना अस्तपाल में पीड़िता को भर्ती करवाया फिर उसी के साथ उसके पति ब्लड सैंपल को लेकर चेक कराने के लिए चला गया। उसी के बाद मौका पाकर अपने आपको नर्स बताकर अज्ञात महिला आई और महिला को बेहोश कर अचेत हालत में प्रसूता महिला के गले से मंगलसूत्र हाथों से अंगूठियां खोल कर उसकी मां को देने के लिए कह कर निकल गई। बाद में पीड़िता की मां जब वापस अपनी पुत्री प्रसूता के पास आई तब मामले की जानकारी का खुलासा हो पाया । आसपास उस अज्ञात महिला को तलाशा लेकिन वह कहीं नहीं मिलने पर पीड़िता के पति ने सिटी कोतवाली मामले की जानकारी दी और थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दी । पीड़िता का कहना है कि मेरे शरीर से मंगलसूत्र व अंगूठी आंख खोलकर ले गयी जो करीब 50 हजार के बताएं जा रहे हैं।

Conclusion:कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात महिला चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। लेकिन जिला अस्पताल में इस तरीके से अज्ञात महिला चोरो द्वारा वारदात करने जैसे पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी ऐसे कई मामले हो चुके लेकिन अस्पताल की सुरक्षा राम भरोसे ही है।

बाईट , करिश्मा, पीड़िता
बाईट , महेंद्र सिंह , सब इस्पेक्टर सिटी कोतवाली बून्दी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.