बूंदी. प्रदेश में सरपंच के वित्तीय अधिकारों को राज्य सरकार की ओर से खत्म किए जाने का सरपंचों ने विरोध किया है. बूंदी में प्रदर्शन करने पहुंचे कुछ सरपंचों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया. यहां पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध जताया.
जिले के बहादुर सिंह सर्किल स्थित जलदाय विभाग की टंकी पर एक सरपंच सहित कुछ समर्थक चढ़ गए और संरपंचों को दिए जाने वाले वित्तीय अधिकारों को वापस देने की मांग करने लगे. पंचायतों में वित्तीय संवैधानिक अधिकारों की कटौती किए जाने के विरोध में जिले भर के सरपंच अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को सरपंच संघ के सदस्य बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे. यहां बूंदी जिला कलेक्टर की ओर से मिलने का समय नहीं दिया गया तो नाराज सरपंच धरने पर बैठ गए.
यह भी पढ़ें: Bird Flu : राजस्थान में 296 कौओं सहित 443 पक्षियों की मौत...कुल आंकड़ा पहुंचा 4,390
करीब 2 घंटे तक वहां बैठे रहने बाद भी अफसरों के न आने पर ठीकरिया चारणान के सरपंच दीपक मीणा व उनके साथी जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गए और प्रदर्शन करने लगे. यहां जलदाय के कर्मचारियों ने जलदाय विभाग के दोनों प्रमुख गेटों को बंद कर दिया. यहां मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश की साथ में सरपंच संघ अध्यक्ष सहित अन्य सरपंच पहुंचे और कलेक्टर के बाहर आकर ज्ञापन लेने की बात कही गई तब मामला शांत हुआ.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : बाड़मेर में दिनदहाड़े ATS टीम पर हमला कर बदमाश को छुड़ा ले गए साथी
जिलेभर में विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने ग्राम पंचायतों के संवैधानिक वित्तीय अधिकारों में हो रही कटौती के विरोध में आदेशों की प्रतिलिपियों का दहन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया था. ज्ञापन के माध्यम से बताया की सरकार के वर्तमान कार्यकाल में विगत 2 वर्षों से प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के प्रशासनिक एवं वित्तीय हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है.
सरकार की ओर से आदेश निकाले जाने के बाद से ही बूंदी सहित प्रदेश के कई जिलों में सरपंच संघ ने इस आदेश का विरोध किया है. अब देखना यह होगा कि सरकार सरपंच द्वारा किए जा रहे विरोध में वापस आदेश लेती है या नहीं. क्योंकि यदि सरपंच के वित्तीय अधिकार ही खत्म हो जाएंगे तो सरपंच अपने अधिकारों को लेकर प्रदर्शन करने से भी नहीं चुकेगा.