ETV Bharat / state

बूंदी में बारिश से किसानों को नुकसान...मंडी में रखा अनाज भीगा - बूंदी में बारिश

बूंदी में मंगलवार को हुई बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है. उधर जिले भर के किसानों को यह बारिश चिंता की लकीरें खिंच कर चली गई है. खेत से लेकर मंडी तक किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. यहां पर मंडी में फसल बेचने आए किसानों का माल पानी में भीग जाने के चलते उनकी मसल फसल खराब हो गई और उन्हें भीगी हुई फसलों के अब कम दाम मिलने से वह परेशान हैं.

rain in Bundi, damage to farmers
बूंदी में बारिश से किसानों को हुआ नुकसान
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:26 PM IST

बूंदी. जिले में मंगलवार को हुई बारिश के कारण किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है. यहां पर सुबह से मौसम सुहाना था और दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई. करीब आधे घंटे हुई बारिश से मौसम में ठंडक महसूस हुई है, लेकिन शहर की कुआरती मंडी में खुले में रखा हुआ किसानों का माल पानी में भीग जाने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

बूंदी में बारिश से किसानों को हुआ नुकसान

बूंदी कृषि उपज मंडी में जिले भर के किसान धान, सोयाबीन, मक्का की फसल लेकर पहुंच रहे हैं. ऐसे में आवाक ज्यादा होने के चलते खुले में ही किसान माल बेचने के लिए कतारों में लगे हुए हैं. मंगलवार को हुई बारिश के चलते किसानों का खुले में रखा हुआ माल पूरा भीग गया. भीग जाने से किसानों के माल की चमक फीकी पड़ गई. ऐसे में व्यापारियों ने भी इन फसलों के भाव को तोड़ते हुए काफी गिरे हुए दामों में लिया.

पढ़ें- पेयजल योजना में 250 करोड़ से अधिक रकम डकार गए 'साहेब', कैग की रिपोर्ट में खुलासा

किसानों का कहना है कि प्रशासन ने इतनी बड़ी मंडी में टीन शेड की कोई व्यवस्था नहीं की है. हम जब भी आते हैं तो हम खुले में ही अपना माल रखने को मजबूर होते हैं. बेमौसम बारिश के चलते हमारा माल भीग जाता है और भीगने के चलते उसके दाम हमें कम मिलते हैं. किसानों ने बताया कि इस बार हुई बारिश में सबसे ज्यादा नुकसान चना, सोयाबीन की फसल को हुआ है. दाना पूरी तरह से पानी में भीग जाने से मोटा हो गया है और उसके दाम भी कम मिल रहे हैं.

किसानों ने आरोप लगाया है कि जो टीन शेड है, वहां पर व्यापारी अपने माल रख कर कब्जा कर लेते हैं. जबकि उसका हक व्यापारियों की जगह किसानों का है, लेकिन किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है.

बूंदी. जिले में मंगलवार को हुई बारिश के कारण किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है. यहां पर सुबह से मौसम सुहाना था और दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई. करीब आधे घंटे हुई बारिश से मौसम में ठंडक महसूस हुई है, लेकिन शहर की कुआरती मंडी में खुले में रखा हुआ किसानों का माल पानी में भीग जाने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

बूंदी में बारिश से किसानों को हुआ नुकसान

बूंदी कृषि उपज मंडी में जिले भर के किसान धान, सोयाबीन, मक्का की फसल लेकर पहुंच रहे हैं. ऐसे में आवाक ज्यादा होने के चलते खुले में ही किसान माल बेचने के लिए कतारों में लगे हुए हैं. मंगलवार को हुई बारिश के चलते किसानों का खुले में रखा हुआ माल पूरा भीग गया. भीग जाने से किसानों के माल की चमक फीकी पड़ गई. ऐसे में व्यापारियों ने भी इन फसलों के भाव को तोड़ते हुए काफी गिरे हुए दामों में लिया.

पढ़ें- पेयजल योजना में 250 करोड़ से अधिक रकम डकार गए 'साहेब', कैग की रिपोर्ट में खुलासा

किसानों का कहना है कि प्रशासन ने इतनी बड़ी मंडी में टीन शेड की कोई व्यवस्था नहीं की है. हम जब भी आते हैं तो हम खुले में ही अपना माल रखने को मजबूर होते हैं. बेमौसम बारिश के चलते हमारा माल भीग जाता है और भीगने के चलते उसके दाम हमें कम मिलते हैं. किसानों ने बताया कि इस बार हुई बारिश में सबसे ज्यादा नुकसान चना, सोयाबीन की फसल को हुआ है. दाना पूरी तरह से पानी में भीग जाने से मोटा हो गया है और उसके दाम भी कम मिल रहे हैं.

किसानों ने आरोप लगाया है कि जो टीन शेड है, वहां पर व्यापारी अपने माल रख कर कब्जा कर लेते हैं. जबकि उसका हक व्यापारियों की जगह किसानों का है, लेकिन किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.