बूंदी. जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से कैदी फरार होने के मामले में बूंदी पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार कैदी रामगंज बालाजी के किसी खेत में छुपा हुआ है. इस सूचना पर बूंदी पुलिस रामगंज बालाजी क्षेत्र में पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जिस खेत में आरोपी छिपा था, वहां दबिश दी. यहां आरोपी लोकेश सैनी जामुन के पेड़ पर छुप कर बैठा हुआ था. जिसे पुलिस ने नीचे उतारा और गिरफ्तार कर वापस से जिला अस्पताल लेकर आए. आरोपी को कैदी वार्ड में रिपोर्ट आने तक रखा गया जाएगा.
पढ़ें: अलवर की युवती ने PM-CM से शादी रुकवाने की लगाई गुहार, VIDEO VIRAL
जानकारी के अनुसार तालेड़ा थाना पुलिस ने नमाना निवासी लोकेश सैनी को धारदार हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया था. वहीं जेल भेजने से पहले आरोपी का कोरोना टेस्ट लिया गया था और अस्पताल के कैदी वार्ड में रिपोर्ट आने तक उसे रखा गया था. मंगलवार देर शाम कैदी ने सुरक्षा गार्डों को चकमा दिया और वहां से फरार हो गया. ऐसे में आनन-फानन में उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और कैदी की तलाश करने के लिए टीमों का गठन किया गया. ऐसे में टीम ने रात भर छानबीन कर सुबह कैदी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.