बूंदी. जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने बदमाशों से धारदार हथियारों को भी जब्त किया है. साथ में इन आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर इन्हें कोर्ट ने पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
बता दें कि बूंदी में एसपी शिवराज मीणा ने स्पेशल टीम का गठन कर इन वारदात को खोलने के लिए दिशा निर्देशित किया था. इस पर स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए बूंदी जिले के अंदर करीब 6 से अधिक लूट और डकैती की वारदातों को करने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बूंदी पुलिस ने देसी कट्टा, 315 बोर कारतूस, धारदार तलवार, गुप्ती, खंजरब, छूरा सहित कई हथियार बरामद किए हैं.
पढ़ें- जोधपुर: लूणी में पूरे परिवार के लोग कोरोना कर्मवीर के रूप में दे रहे सेवा
जानकारी के अनुसार बूंदी पुलिस ने यावर अली उर्फ लियाकत अली, पोलिया उर्फ समीर, इमरान डिल्या, शाहरुख उर्फ बिटकया, साहिल उर्फ केरी, बबलू पुत्र कजोड़ को गिरफ्तार किया है. इनमें से 2 आरोपी कोतवाली थाना पुलिस के पहले भी कई मामलों में अपराधी रह चुके हैं.
एसपी शिवराज मीणा ने मामले को लेकर बताया कि बूंदी जिले में इन आरोपियों की ओर से करीब 6 वारदातों को अंजाम दिया गया था. इनमें से मुख्य रूप से कोतवाली थाना के खाइलेण्ड मार्केट में एक दुकान में इन चोरों ने चोरी की मकसद से आग लगा दी थी और वहां से सामान को चोरी करके ले गए थे. वहीं फूल सागर रोड पर मोटरसाइकिल चालक से इन लोगों ने चोरी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि बूंदी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
बता दें कि पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां पर पुलिस को न्यायालय ने इन्हें रिमांड पर सौंप दिया है. पुलिस की मानें तो यह आरोपी आदतन अपराधी है और इनसे कई भी वारदातें खुल सकती है. फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.