बूंदी. पुलिस ने हरियाणा से एक युवती को गिरफ्तार किया है. हिंडोली थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि बूंदी के चतरगंज निवासी दिव्यम मुद्गल ने 1 जुलाई को हिंडोली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. उन्होंने रिपोर्ट पेश की थी कि 2020 में एक महिला जो नारनौल की रहने वाली है, जो अभी गुड़गांव में सेक्टर 62 में निवास करती है. उस महिला ने 2020 में किसी दोस्त के मार्फत मेरे से जान पहचान की. जब भी वह पीएचडी के काम से जयपुर आती थी तो दो-तीन दिन मेरे रूम पर रुकती थी. धीरे-धीरे कर उसने मेरे से दोस्ती बढ़ाई और मेरे से पैसे उधार लिए, जो वापस लौटा दिए.
उन्होंने बताया कि पिछले महीने 5 लाख रुपए उसने उधार लिए और अब रुपए वापस देने के लिए मना कर रही है. जब भी मेरा किसी दूसरी लड़की से रिश्ता तय होता है तो बखेरा खड़ा करने की धमकी देती है. वह मेरा फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी हैक कर लेती है. इंस्टाग्राम पर उसने मेरे और खुद के कई फोटो अपलोड कर दिए. साथ ही बार-बार धमकी दे रही है कि अगर आपने इस रिश्ते को नहीं तोड़ा तो बखेड़ा खड़ा कर दूंगी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने पर कल गुड़गांव के सेक्टर 65 से गिरफ्तार कर अनुसंधान के लिए लेकर आए. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर दिया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.