बूंदी. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रदेश के कुछ ग्रीन जोन में बूंदी भी शामिल है. जिले में 4 मई के बाद से ग्रीन जोन की सभी सुविधाएं लागू हो गई थी. जिसके बाद बाजार खुलने के साथ ही यहां पर लॉकडाउन का उल्लंघन होने लगा था. जिसे देखते हुए 1 हफ्ते के बाद प्रशासनिक स्तर पर इस लॉकडाउन की समीक्षा की गई. जिसमें शहरवासियों की बड़ी लापरवाही सामने आई.
![बूंदी न्यूज़, लॉकडाउन की पालना , पुलिस बेरिकेड्स , बूंदी में मॉडिफाइड लॉकडाउन , बाजारों में गाड़ियों पर रोक, Bundi News, modified lockdown in bundi, Police barricades, Ban on vehicles in markets](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-bnd-avb-city-market-vhicle-baan-7204057_12052020121855_1205f_1589266135_801.jpg)
ऐसे में प्रशासन ने व्यापार संघ से बैठक आयोजित कर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की. जिसके बाद शहर के सभी बाजारों में वाहनों पर रोक लगा दी गई है. बता दें शहर के कोटा रोड, इंद्रा बाजार, सदर बाजार सहित सभी बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसी के साथ इन सभी स्थानों पर बैरिकेड लगाकर लोगों को रोका जा रहा है. वहीं जगह-जगह पर पुलिस के जवान मौजूद हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने आजाद पार्क, भूरा गणेश जी, महारानी स्कूल, पशु चिकित्सालय के बाहर अस्थाई पार्किंग बनाई गई है. जहां पर लोग अपनी सहुलियत के अनुसार वाहन को खड़ा कर सकेंगे और वहां से पैदल खरीदारी कर सकेंगे.
![बूंदी न्यूज़, लॉकडाउन की पालना , पुलिस बेरिकेड्स , बूंदी में मॉडिफाइड लॉकडाउन , बाजारों में गाड़ियों पर रोक, Bundi News, modified lockdown in bundi, Police barricades, Ban on vehicles in markets](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-bnd-avb-city-market-vhicle-baan-7204057_12052020121855_1205f_1589266135_370.jpg)
ये पढ़ें- बूंदी: लॉकडाउन की पालना नहीं होने पर जिला प्रशासन ने ली व्यापारी संघ की बैठक
इस नई सुविधा को लागू करने के बाद शहर वासियों ने भी खुशी जताई और शहर के बाजारों में अब सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है. वहीं प्रशासन ने ऑनलाइन खरीदारी, होम डिलीवरी को भी लागू करने को लेकर व्यापारियों से अपील की गई है. इसी के साथ व्यापार संघ की इस बैठक में हर रविवार को लॉकडाउन के दौरान पूरा बाजार बंद रखने की भी सहमति बनी है.वहीं इन सभी नई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी शिवराज मीणा, पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल शहर का दौरा किया.