बूंदी. देश में कोरोना वायरस को लेकर तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के तहत बूंदी को ग्रीन जोन जिले में शामिल किया है. लेकिन यहां की जनता ग्रीन जोन और लॉकडाउन का मजाक बनाती नजर आ रही है. शहर के बाजारों में जमकर भीड़ है, ऐसे में प्रशासन को अब सख्ती दिखाना पड़ रहा है.
प्रशासन ने सोमवार सुबह शहर में फ्लैग मार्च कर दुकानदारों को समझाया. उसके बाद दोपहर को व्यापार संघ की जिला स्तरीय बैठक ली गई. इस बैठक में जो कमियां सामने आई उन्हें व्यापार संघ के सामने रखा गया. जिला प्रशासन ने बताया कि किसी भी दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है. जबकि नियमों के अनुसार दो-दो फीट की दूरी दुकानों पर होना चाहिए. वहीं दुकानों का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन शहर की दुकानों में समय के पहले ही खुल रही है और कुछ दुकाने समय के बाद भी खुली रह रही है. प्रशासन की ओर से इसी प्रकार की लापरवाही बताए जाने पर व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि, अब आगे से सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी. ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए कहा जाएगा. साथ ही दुकानदार भी मास्क का प्रयोग करेंगे.
ये पढ़ें: जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में कैदी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भेजा
जिला कलेक्ट्रेट में चली बैठक में व्यापार संघ और जिला प्रशासन के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें शहर के भीतरी इलाके में वाहन को लेकर भी चर्चा की गई. शहर के भीतरी इलाके में वाहन के जाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा. जगह-जगह पर बैरिकेड लगाए जाएंगे. वहीं शहर के आजाद पार्क और हाई सेकंडरी को अस्थाई पार्किंग भी बनाने का फैसला लिया गया है. इसके पीछे प्रशासन का कहना है कि अगर खरीदारी करने वाला ग्राहक अगर पैदल जाएगा तो, शहर में भीड़ कम होगी.
बता दें कि बूंदी जिले की सभी लगती सीमाओं के आसपास कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बने हुए हैं. ऐसे में बूंदी जिला बीचों बीच स्थित है और ग्रीन जोन में सभी राहत और सुविधा का लाभ उठा रहा है. ऐसे में यहां पर ग्रीन जोन में लोग धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब व्यापार संघ ने बूंदी प्रशासन को विश्वास दिलाया है कि वह समय अनुसार दुकान खोलेंगे और दुकानों का टाइम टेबल सेट कर जल्द सहुलियत हो ऐसा कार्य बूंदी के बाजारों में किया जाएगा.