बूंदी. जिले की केशोरायपाटन पंचायत में पंचायत राज चुनाव को लेकर बूंदी प्रशासन ने तभी तैयारी कर ली है. यहां पर पारदर्शिता से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है. 16 जनवरी को बूंदी हाई सेकेंडरी से पोलिंग पार्टियां रवाना होगी.
बता दें कि केशोरायपाटन पंचायत के 46 ग्राम पंचायतों में यह चुनाव होंगे. जिसको लेकर 46 ग्राम पंचायतों में 418 उम्मीदवार और 1003 वार्ड पंच आमने-सामने चुनावी मैदान में हैं. 17 जनवरी को होने वाले इस चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से 185 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां पर दो दो पुलिसकर्मी इन मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे. वहीं जिले की 4 ग्राम पंचायत ऐसी है, जिनमें एक से अधिक ईवीएम बैलट यूनिट लगेगी. यहां पर कैंडिडेट अधिक होने के चलते प्रशासन की ओर से इन 4 ग्राम पंचायतों में बैलट यूनिट लगाई गई है.
बता दें कि सरपंच का चुनाव ईवीएम मशीन से होगा, जबकि वार्ड पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. इस बार वीवीपैट का इस्तेमाल चुनाव में नहीं हो रहा है. 17 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया सही तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.
यह भी पढे़ं- जयपुर: मॉल से कूदा युवा, मौके पर ही मौत, नहीं हो सकी पहचान
पंचायत राज चुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन कहीं नहीं हो, इसको लेकर भी अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्वाचन अधिकारी की ओर से दिए गए हैं. 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा.उसके बाद वहीं पर ही उसकी मतगणना की जाएगी. अगले दिन संबंधित उप सरपंच का भी चुनाव प्रक्रिया होगी.