बूंदी. जिले के डाटुंदा रोड पर शुक्रवार को दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका बूंदी के सामान्य अस्पताल में इलाज जारी है. सूचना मिलने पर बसोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार बिजोलिया निवासी श्याम लाल खटीक अपने साथी राजूलाल भील के साथ बाइक में सवार होकर बूंदी पशु लेने के लिए आया था, तभी वह डाटुंदा रोड पर पहुंचा. यहां सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के दौरान दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए.
इस हादसे में बाइक चालक श्याम लाल खटीक की मौत हो गई, जबकि मृतक के साथ सवार राजू लाल भील गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हादसे में दूसरे बाइक में सवार सुरेश मीणा और सुनील मीणा बड़ा गांव निवासी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर बसोली थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और चारों को बूंदी अस्पताल लाया गया. जहां पर मृतक के शव को बसोली थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उधर तीनों घायलों का इलाज जारी है.
पढ़ेंः जल के लिए जारी 'जंग' खत्म...बिना शर्त किसानों को पानी देने पर प्रशासन राजी
घटना के बाद घर में जवान बेटे के मौत होने से परिवार जन में मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में थे और आमने-सामने भिड़ंत होने से यह हादसा घटित हुआ है. फिलहाल बसोली थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और जिला अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.