ETV Bharat / state

बॉलीवुड फिल्म 'पप्पू पनौती' की शूटिंग शुरू...सुपरस्टार शरत सक्सेना पहुंचे बूंदी - फिल्म सूटिंग

बूंदी में बनने वाली बॉलीवुड मूवी पप्पू पनौती के सभी कलाकार बूंदी पहुंच गए हैं. फिल्म की सूटिंग के लिए बूंदी में कई जगहों पर सेट बनाया है. इस मौके पर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान फिल्म कलाकारों ने अपने अनुभव साझा किए.

फिल्म पप्पू पनौती के कलाकार
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 6:45 AM IST

बूंदी. शहर में बनने वाली बॉलीवुड मूवी पप्पू पनौती के सभी कलाकार बूंदी पहुंच गए हैं. सुपरस्टार शरत सक्सेना राजेश भाटी बाल कलाकार क्रिश ठाकुर मुंबई से बूंदी पहुंचे. वे 1 अप्रैल से 28 दिनों तक बूंदी में चलने वाली फिल्म की शूटिंग में भाग लेंगे. फिल्म की सूटिंग के लिए बूंदी में कई जगहों पर सेट बनाया है.

देखें वीडियो.

ईटीवी से बातचीत के दौरान फिल्म कलाकार राजेश भाटी ने बताया कि 'संघर्ष से जीत निश्चित है' की थीम पर यह फिल्म की कथा आधारित है. भाटी ने अपने निजी जीवन के संघर्ष के दिनों को भी ईटीवी भारत के साझा किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली के पास बेड नोएडा के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. जहां उन्होंने अपनी संपूर्ण शिक्षा ली है. उन्हें बॉलीवुड में आए हुए करीब 7 साल हो गए हैं. 2009 में मिस्टर देहली सेकंड रनरअप चुने गए. जिसमें उन्हें बेस्ट फिजिकल ,बेस्ट लुक अवार्ड मिला. इसके बाद उन्होंने फैशन शो की दुनिया में कदम रखा. जिसके बाद भाटी ने कई नेशनल और इंटरनेशनल फैशन शो किए.

साल 2012 -13 में एफटीआई पुणे के फेकल्टी के इंस्टीटयूट इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन से 2 साल का कोर्स करने के बाद मुंबई शिफ्ट हो गए. लेकिन काफी स्ट्रगल करने के 25 दिन बाद सीआईडी सीरियल में पहला काम मिला. इसी के साथ अभिनय की शुरुआत हुई. इसके बाद सीरियल जैसे शपथ,सुपर कॉप्स सुपर विलन, महाबली हनुमान, ऐसी दीवानगी, दीवानगी ,एक दीवाना था, महाकाली में काम किया.

बॉलीवुड मूवी फटा पोस्टर निकला हीरो के साथ फिल्मो में अभिनय के सफर की शुरुवात हुई. नीरज पांडे की फिल्म नाम शबाना मैं अक्षय कुमार, मनोज वाजपेई के साथ किरदार निभाने का मौका मिला. भाटी रेस 3, जीनीयस सहित कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके है.

हिंदी मूवी पप्पू पनौती में अपने रोल के बारे में बताते हुए भाटी बताया कि वे फिल्म में लाइफ में स्ट्रगल करते हुए लड़के का किरदार निभा रहे हैं. जो जीवन में सब कुछ करना चाहता है और सब कुछ पाना चाहता है. सब कुछ पाने के लिए मेहनत भी करता है पर जैसा सोचता है वैसा हो नहीं पाता उलटा बुरा ही होता है. भाटी ने कहा कि अगर हम मेहनत करते हैं तो जीवन में सफलता जरूर मिलती है. हमें कभी हार नहीं मानी चाहिए अगर सच्ची लगन और मेहनत हो तो जीवन में सफलता जरूर मिलती है.

फिल्म में नटखट व शरारती बच्चे का अभिनय निभा रहे हिमाचल के सोलन के रहने वाले 12 वर्षीय बाल कलाकार क्रिश ठाकुर आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं. पढ़ाई के साथ साथ अभिनय में उनकी रुचि है. 6 साल की उम्र से ही वह अभिनय करते आ रहे हैं. इसके लिए उनके माता पिता उनका पूरा सहयोग करते है. क्रिश बताते हैं कि इससे पहले रुद्रो के रक्षक, स्वामी रामदेव एक संघर्ष, द बेबी किलर, सावधान इंडिया मैं काम कर चुके हैं तथा बालाजी व टीवीएफ की वेब सीरीज दिल ही तो है तथा द क्लोज शो मैं भी काम कर चुके हैं.

इस मौके पर शरत सक्सेना भी बूंदी पहुंचे. वे अब तक ढाई सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. 972 से वे फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्मों में अधिकतर नेगेटिव रोल किए हैं. लेकिन समय के परिवर्तन के साथ वह हर तरह के किरदार निभा रहे हैं. पप्पू पनौती फिल्में वो जागीरदार के किरदार में नजर आएंगे. 1 अप्रैल को सुबह 7 बजे चौथ माता मंदिर से मुहुर्त शूट के साथ फिल्म की शुरुआत होगी जो 25 दिनों तक शहर के विभिन्न लोकेशन पर फिल्माई जाएगी.

बूंदी. शहर में बनने वाली बॉलीवुड मूवी पप्पू पनौती के सभी कलाकार बूंदी पहुंच गए हैं. सुपरस्टार शरत सक्सेना राजेश भाटी बाल कलाकार क्रिश ठाकुर मुंबई से बूंदी पहुंचे. वे 1 अप्रैल से 28 दिनों तक बूंदी में चलने वाली फिल्म की शूटिंग में भाग लेंगे. फिल्म की सूटिंग के लिए बूंदी में कई जगहों पर सेट बनाया है.

देखें वीडियो.

ईटीवी से बातचीत के दौरान फिल्म कलाकार राजेश भाटी ने बताया कि 'संघर्ष से जीत निश्चित है' की थीम पर यह फिल्म की कथा आधारित है. भाटी ने अपने निजी जीवन के संघर्ष के दिनों को भी ईटीवी भारत के साझा किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली के पास बेड नोएडा के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. जहां उन्होंने अपनी संपूर्ण शिक्षा ली है. उन्हें बॉलीवुड में आए हुए करीब 7 साल हो गए हैं. 2009 में मिस्टर देहली सेकंड रनरअप चुने गए. जिसमें उन्हें बेस्ट फिजिकल ,बेस्ट लुक अवार्ड मिला. इसके बाद उन्होंने फैशन शो की दुनिया में कदम रखा. जिसके बाद भाटी ने कई नेशनल और इंटरनेशनल फैशन शो किए.

साल 2012 -13 में एफटीआई पुणे के फेकल्टी के इंस्टीटयूट इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन से 2 साल का कोर्स करने के बाद मुंबई शिफ्ट हो गए. लेकिन काफी स्ट्रगल करने के 25 दिन बाद सीआईडी सीरियल में पहला काम मिला. इसी के साथ अभिनय की शुरुआत हुई. इसके बाद सीरियल जैसे शपथ,सुपर कॉप्स सुपर विलन, महाबली हनुमान, ऐसी दीवानगी, दीवानगी ,एक दीवाना था, महाकाली में काम किया.

बॉलीवुड मूवी फटा पोस्टर निकला हीरो के साथ फिल्मो में अभिनय के सफर की शुरुवात हुई. नीरज पांडे की फिल्म नाम शबाना मैं अक्षय कुमार, मनोज वाजपेई के साथ किरदार निभाने का मौका मिला. भाटी रेस 3, जीनीयस सहित कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके है.

हिंदी मूवी पप्पू पनौती में अपने रोल के बारे में बताते हुए भाटी बताया कि वे फिल्म में लाइफ में स्ट्रगल करते हुए लड़के का किरदार निभा रहे हैं. जो जीवन में सब कुछ करना चाहता है और सब कुछ पाना चाहता है. सब कुछ पाने के लिए मेहनत भी करता है पर जैसा सोचता है वैसा हो नहीं पाता उलटा बुरा ही होता है. भाटी ने कहा कि अगर हम मेहनत करते हैं तो जीवन में सफलता जरूर मिलती है. हमें कभी हार नहीं मानी चाहिए अगर सच्ची लगन और मेहनत हो तो जीवन में सफलता जरूर मिलती है.

फिल्म में नटखट व शरारती बच्चे का अभिनय निभा रहे हिमाचल के सोलन के रहने वाले 12 वर्षीय बाल कलाकार क्रिश ठाकुर आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं. पढ़ाई के साथ साथ अभिनय में उनकी रुचि है. 6 साल की उम्र से ही वह अभिनय करते आ रहे हैं. इसके लिए उनके माता पिता उनका पूरा सहयोग करते है. क्रिश बताते हैं कि इससे पहले रुद्रो के रक्षक, स्वामी रामदेव एक संघर्ष, द बेबी किलर, सावधान इंडिया मैं काम कर चुके हैं तथा बालाजी व टीवीएफ की वेब सीरीज दिल ही तो है तथा द क्लोज शो मैं भी काम कर चुके हैं.

इस मौके पर शरत सक्सेना भी बूंदी पहुंचे. वे अब तक ढाई सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. 972 से वे फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्मों में अधिकतर नेगेटिव रोल किए हैं. लेकिन समय के परिवर्तन के साथ वह हर तरह के किरदार निभा रहे हैं. पप्पू पनौती फिल्में वो जागीरदार के किरदार में नजर आएंगे. 1 अप्रैल को सुबह 7 बजे चौथ माता मंदिर से मुहुर्त शूट के साथ फिल्म की शुरुआत होगी जो 25 दिनों तक शहर के विभिन्न लोकेशन पर फिल्माई जाएगी.

Intro:बूंदी शहर में बनने वाली बॉलीवुड मूवी पप्पू पनौती के सभी कलाकार बूंदी पहुंच गए है। सुपरस्टार शरत सक्सैना राजेश भाटी बाल कलाकार क्रिश ठाकुर मुंबई से बूंदी पहुंचे जहां वह 1 अप्रैल से 28 दिनों तक बूंदी में चलने वाली इस फिल्म की शूटिंग में भाग लेंगे। इसको लेकर बूंदी में कई जगहों पर सेट बनाया है जहां यहां शूटिंग होगी। पप्पू पनौती इस मूवी का नाम है और अगर व्यक्ति चाहे संघर्ष क्यों नहीं करे तो जीत निश्चित है जैसी थीम्स पर यह मूवी बूंदी में बन रही है। 





Body:फिल्म कलाकार राजेश भाटी ने बताया कि वह दिल्ली के पास बेड नोएडा के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं जहां उन्होंने अपनी संपूर्ण शिक्षा ली है और उन्हें बॉलीवुड में आए हुए करीब 7 साल हो गए हैं पार्टी ने बताया कि 2009 में मिस्टर देहली सेकंड रनरअप चुने गए। इसमें बेस्ट फिजिकल ,बेस्ट लुक अवार्ड प्राप्त किया । इसके बाद फैशन शो की दुनिया में कदम रखा और कहीं नेशनल ,इंटरनेशनल फैशन शो किए। सन 2012 -13 में एफटीआई पुणे के फेकल्टी के इंस्टीटयूट इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन से 2 साल का कोर्स करने के बाद मुंबई शिफ्ट हो गए लेकिन काफी स्ट्रगल करने के 25 दिन बाद सीआईडी सीरियल में पहला काम मिला। इसी के साथ अभिनय की शुरुआत हुई।  इसके बाद सीरियल जैसे शपथ,सुपर कॉप्स सुपर विलन, महाबली हनुमान, ऐसी दीवानगी, दीवानगी ,एक दीवाना था, महाकाली में काम किया। बॉलीवुड मूवी फटा पोस्टर निकला हीरो के साथ फिल्मो में अभिनय के सफर की शुरुवात हुई, नीरज पांडे की फिल्म नाम शबाना मैं अक्षय कुमार ,मनोज वाजपेई के साथ किरदार निभाने का मौका मिला, रेस 3, जीनीयस सहित कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। हिंदी मूवी पप्पू पनौती में अपने रोल के बारे में बताते हुए भाटी ने बताया कि फिल्म में लाइफ में स्ट्रगल करते हुए लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो जीवन में सब कुछ करना चाहता है और सब कुछ पाना चाहता है और सब कुछ पाने के लिए मेहनत भी करता है पर जैसा सोचता है वैसा हो नहीं पाता उलटा बुरा ही होता है। भाटी ने कहा कि अगर हम मेहनत करते हैं तो जीवन में सफलता जरूर मिलती है हमें कभी हार नहीं मानी चाहिए अगर सच्ची लगन और मेहनत हो तो जीवन में सफलता जरूर मिलती है। 

बाईट :- राजेश भाटी , अभिनेता 

फिल्म में नटखट व शरारती बच्चे का अभिनय निभा रहे हिमाचल के सोलन के रहने वाले 12 वर्षीय बाल कलाकार क्रिश ठाकुर ने बताया कि वह आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं पढ़ाई के साथ साथ अभिनय में उनकी रुचि है 6 साल की उम्र से ही वह अभिनय करते आ रहे हैं इसके लिए उनके माता पिता उनका पूरा सहयोग करते है। क्रिश बताते हैं कि इससे पहले रुद्रो के रक्षक, स्वामी रामदेव एक संघर्ष ,द बेबी किलर ,सावधान इंडिया मैं काम कर चुके हैं तथा बालाजी व टीवीएफ की वेब सीरीज दिल ही तो है तथा द क्लोज शो मैं भी काम कर चुके हैं। 


बाईट :- क्रीश ठाकुर , नटखट कलाकार 
बाईट :- विकास शर्मा , स्थानीय कलाकार 





Conclusion:फिल्मी दुनिया के सुपर स्टारों में से एक शरत सक्सैना भी मुंबई से शूटिंग के लिए आज बूंदी पहुंचे ढाई सौ से ज्यादा फिल्मों में हर तरह का किरदार निभा चुके 69 वर्षीय शरत सक्सैना ने बताया कि 1972 से वह फिल्मी दुनिया में है और सभी सुपरस्टार कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्मों में अधिकतर नेगेटिव रोल किए हैं लेकिन समय के परिवर्तन के साथ वह हर तरह के किरदार निभा रहे हैं पप्पू पनौती फिल्में वो जागीरदार के किरदार में नजर आएंगे। 1 अप्रैल को सुबह 7 बजे चौथ माता मंदिर से मुहुर्त शूट के साथ फिल्म की शुरुआत होगी जो 25 दिनों तक शहर के विभिन्न लोकेशन पर फिल्माई जाएगी ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.