बूंदी. हिंडोली थाना इलाके में दो पक्षों में रविवार को खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. यहां पर कृषि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में माहौल गर्मा गया और दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी भाटा जंग हुई. इस खूनी संघर्ष में करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका बूंदी के सामान्य अस्पताल में इलाज जारी है. इन घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
सूचना मिलने पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों का बयान लेकर दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इन दोनों पक्षों में से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही. जानकारी के अनुसार हिंडोली थाना क्षेत्र के पानीढ़ाल गांव में दो पक्षों में लंबे समय से कृषि जमीन को लेकर विवाद था. लंबे समय से दोनों पक्षों में कहासुनी भी होती थी लेकिन रविवार को सब्र का बांध टूट गया और दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों की ओर से महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए.
पढ़ेंः बूंदी के आराध्य देव रावभाव सिंह जी के मंदिर में चोरों ने बोला धावा, ले उड़े दान
पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में और भी दोनों पक्षों से हिंडोली थाना पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द और लोगों की गिरफ्तारी होगी. पुलिस ने मौके से धारदार हथियार भी बरामद किए हैं. घटना के बाद गांव में पुलिस भी गश्त कर रही है.