ETV Bharat / state

बूंदी: गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, 5 दिनों तक भाजपा करेगी धरना प्रदर्शन

भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कई नीतियों को जन विरोधी बताया है. साथ ही वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 8 अगस्त से 4 सितंबर तक 5 बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से आंदोलन करने जा रही है. बीजेपी इसके तहत मंडल से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन करेगी. इसको लेकर जिला बीजेपी कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई.

भाजपा का धरना प्रदर्शन, बीजेपी की प्रेस वार्ता, BUNDI NEWS
बूंदी में भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन को लेकर की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 4:18 PM IST

बूंदी. भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कई नीतियों को जन विरोधी बताकर 8 अगस्त से 4 सितंबर तक 5 बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से आंदोलन करने जा रही है. इसके तहत शनिवार को जिला बीजेपी कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा विधायक अशोक डोगरा ने राज्य सरकार पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

बूंदी में भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन को लेकर की प्रेस वार्ता

भाजपा विधायक अशोक डोगरा ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार वादाखिलाफी करते हुए कोरोना काल में ही प्रदेश की जनता को राहत देने की बजाय बिजली के दाम को बढ़ोतरी कर रही है. कई बार फ्यूल चार्ज और स्थाई शुल्क के जरिए यह बढ़ोतरी हो रही है. इससे आमजन, प्रदेश के किसान और औद्योगिक इकाइयों पर भारी मार पड़ रही है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार सरचार्ज के रूप में 1 हजार 40 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार डालकर जनता को लूटने का काम कर रही है. प्रत्येक उपभोक्ता पर 500 से 2000 रुपये प्रति माह का अतिरिक्त भार डालना जनता के लिए वादाखिलाफी है.

पढ़ें: जोधपुरः किसान आंदोलन में शामिल छात्र नेता की मौत, परिजनों ने की शहीद का दर्जा देने की मांग

वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष छितर लाल राणा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में एक लाख से अधिक विभिन्न पदों पर भर्तियों का सरकार ने एलान किया था, लेकिन अभी तक करीब 16 हजार पदों पर ही भर्तियां चल रही है, जिससे प्रदेश का युवा वर्ग परेशान है और उनमें हताशा है. जुलाई से बेरोजगार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पा रहा है. इस तरह प्रदेश सरकार बेरोजगारों और युवाओं के साथ छलावा कर रही है. साथ ही राणा ने कहा है कि सरकार कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिससे बढ़ते अपराधों के कारण प्रदेश क्राइम कैपिटल बन गया है.

जिला अध्यक्ष छितर लाल राणा ने कहा कि प्रदेश के जिलों में आए दिन गंभीर वारदातों हो रही हैं. छोटी-छोटी बातों पर लोगों की हत्या कर दी जा रही है. बलात्कार, लूट, डकैती और चोरी जैसी संगीन वारदातें जिले भर में हो रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. वहीं, विधायक अशोक डोगरा ने कोरोना काल के दौरान हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा उचित प्रबंध नहीं किए गए, जिससे राज्य में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. रोज चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. अब तक सैकड़ों लोग जान गवा चुके हैं. लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 से दिसंबर में फिर शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन

बीजेपी के आंदोलन के तहत मंडल से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन का कार्यक्रम है. सभी प्रदर्शनों के दौरान अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने का कार्यक्रम बीजेपी द्वारा बनाया गया है. उसमें सबसे पहला मुद्दा बिजली का है. उसके बाद बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने का है.

बूंदी. भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कई नीतियों को जन विरोधी बताकर 8 अगस्त से 4 सितंबर तक 5 बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से आंदोलन करने जा रही है. इसके तहत शनिवार को जिला बीजेपी कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा विधायक अशोक डोगरा ने राज्य सरकार पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

बूंदी में भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन को लेकर की प्रेस वार्ता

भाजपा विधायक अशोक डोगरा ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार वादाखिलाफी करते हुए कोरोना काल में ही प्रदेश की जनता को राहत देने की बजाय बिजली के दाम को बढ़ोतरी कर रही है. कई बार फ्यूल चार्ज और स्थाई शुल्क के जरिए यह बढ़ोतरी हो रही है. इससे आमजन, प्रदेश के किसान और औद्योगिक इकाइयों पर भारी मार पड़ रही है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार सरचार्ज के रूप में 1 हजार 40 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार डालकर जनता को लूटने का काम कर रही है. प्रत्येक उपभोक्ता पर 500 से 2000 रुपये प्रति माह का अतिरिक्त भार डालना जनता के लिए वादाखिलाफी है.

पढ़ें: जोधपुरः किसान आंदोलन में शामिल छात्र नेता की मौत, परिजनों ने की शहीद का दर्जा देने की मांग

वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष छितर लाल राणा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में एक लाख से अधिक विभिन्न पदों पर भर्तियों का सरकार ने एलान किया था, लेकिन अभी तक करीब 16 हजार पदों पर ही भर्तियां चल रही है, जिससे प्रदेश का युवा वर्ग परेशान है और उनमें हताशा है. जुलाई से बेरोजगार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पा रहा है. इस तरह प्रदेश सरकार बेरोजगारों और युवाओं के साथ छलावा कर रही है. साथ ही राणा ने कहा है कि सरकार कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिससे बढ़ते अपराधों के कारण प्रदेश क्राइम कैपिटल बन गया है.

जिला अध्यक्ष छितर लाल राणा ने कहा कि प्रदेश के जिलों में आए दिन गंभीर वारदातों हो रही हैं. छोटी-छोटी बातों पर लोगों की हत्या कर दी जा रही है. बलात्कार, लूट, डकैती और चोरी जैसी संगीन वारदातें जिले भर में हो रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. वहीं, विधायक अशोक डोगरा ने कोरोना काल के दौरान हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा उचित प्रबंध नहीं किए गए, जिससे राज्य में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. रोज चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. अब तक सैकड़ों लोग जान गवा चुके हैं. लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 से दिसंबर में फिर शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन

बीजेपी के आंदोलन के तहत मंडल से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन का कार्यक्रम है. सभी प्रदर्शनों के दौरान अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने का कार्यक्रम बीजेपी द्वारा बनाया गया है. उसमें सबसे पहला मुद्दा बिजली का है. उसके बाद बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.