बूंदी. जिले में आयुर्वेदिक विभाग की ओर से रेड क्रॉस भवन में 24 फरवरी से 3 मार्च तक आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में क्षारसूत्र पद्धित से अर्श (पाइल्स ) भगन्दर (पिश्चुला) फिशर और समस्त गुदा विकारों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है. उपनिदेशक डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि बूंदी जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में गरीब तबके के लोगों का इलाज यहां पर किया जाएगा.
2 दिनों तक यहां पर रजिस्ट्रेशन होंगे और 26 फरवरी से ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शास्त्रों विशेषज्ञों की ओर से शास्त्र विधि से आपरेशन किए जाएंगे. शिविर में आने वाले लोगों को निशुल्क आवास भोजन और औषधियां उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि 24 और 25 फरवरी को सुबह 10 बजे से रोगियों की जांच शुरू हो जाएगी.
वहीं इस योजना के तहत गरीब तबके के लोगों के लिए लगाए गए शिविर की आमजन ने भी तारीफ की है. यहां पर विट्ठल कुमार ने बताया कि जो निरोगी राजस्थान के तहत यह शिविर आयोजित किया गया है वह काफी सराहनीय शिविर है. इससे गरीब तबके के लोग जो इन बड़ी बीमारियों का इलाज पैसे के अभाव में नहीं करा पाते थे वह इस शिविर में आकर अपना इलाज करवा सकेगे. साथ में उनके भोजन खानपान सहित जो भी परेशानियां हैं उन परेशानियों का निशुल्क यहां पर इलाज करवाया जाएगा.
पढ़ेंः बूंदी में जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें, 150 करोड़ की लागत से हो रहा है कार्य
बता दें कि आयुर्वेद विभाग की विशिष्ट संगठन योजना के तहत यह आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिसमें आधा दर्जन बीमारियों का इलाज निशुल्क करवाया जाएगा. इस दौरान आयुर्वेदिक विभाग के उप निदेशक हेमंत कुमार ,डॉक्टर रमेश चंद जैन , बूंदी आयुर्वेदिक अस्पताल के पीएमओ सुनील कुशवाहा सहित कई आयुर्वेदिक क्षेत्र से जुड़े लोग व आमजन मौजूद रहे.