बूंदी. जिले में कोटा एसीबी ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए देई थाने के एसएचओ नारायणराम और सिपाही हरि राम वर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी परिवादी से शराब मंथली के एवज में मासिक बंदी मांग रहा था.
पढ़ें- जयपुर में दिनदहाड़े 46 लाख रुपए लूटने का मामला, जांच में जुटी पुलिस की स्पेशल 25 टीम
नैनवा के खेरुणा गांव निवासी परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई की एसएचओ नारायणराम और सिपाही हरिराम वर्मा उससे रिश्वत की मांग कर रहा है. परिवादी की शिकायत पर कोटा एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया, जिसमें मासिक बंदी लेना सामने आया. इसके बाद गुरुवार को टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार परिवादी मोतीलाल खेरुणा निवासी है और वहां उसके 2 शराब की दुकानें हैं. दोनों दुकानों की मासिक बंदी थाने की ओर से 14 हजार रुपए तय की गई थी. ऐसे में थानेदार उसे लगातार परेशान कर रहा था, इसपर परिवादी ने कोटा एसीबी में शिकायत दी. इस मामले में परिवादी ने आरोपी को प्रथम किश्त के रूप में 4000 रुपए पहले ही दे दिए थे. गुरुवार को दूसरे किश्त की 10 हजार रुपए देने के लिए जब परिवादी पहुंचा तो एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.
परिवादी मोतीलाल ने बताया कि एसएचओ नारायण लाल आए दिन उन्हें कार्रवाई करने की धमकी देता था और कई मामलों में वह कार्रवाई करने के लिए बड़ी रकम भी मांगता था. साथ ही झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी देता था. फिलहाल, कोटा एसीबी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.