ETV Bharat / state

बूंदी में कोटा ACB की कार्रवाई, SHO और एक सिपाही 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

कोटा एसीबी ने गुरुवार को बूंदी में कार्रवाई करते हुए देई थाना एसएचओ और एक सिपाही को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी परिवादी से रिश्वत की यह राशि मासिक बंदी के रूप में मांग रहा था.

ACB action in Bundi,  Kota ACB action in Bundi
बूंदी में कोटा ACB की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 4:12 PM IST

बूंदी. जिले में कोटा एसीबी ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए देई थाने के एसएचओ नारायणराम और सिपाही हरि राम वर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी परिवादी से शराब मंथली के एवज में मासिक बंदी मांग रहा था.

बूंदी में कोटा ACB की कार्रवाई

पढ़ें- जयपुर में दिनदहाड़े 46 लाख रुपए लूटने का मामला, जांच में जुटी पुलिस की स्पेशल 25 टीम

नैनवा के खेरुणा गांव निवासी परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई की एसएचओ नारायणराम और सिपाही हरिराम वर्मा उससे रिश्वत की मांग कर रहा है. परिवादी की शिकायत पर कोटा एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया, जिसमें मासिक बंदी लेना सामने आया. इसके बाद गुरुवार को टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार परिवादी मोतीलाल खेरुणा निवासी है और वहां उसके 2 शराब की दुकानें हैं. दोनों दुकानों की मासिक बंदी थाने की ओर से 14 हजार रुपए तय की गई थी. ऐसे में थानेदार उसे लगातार परेशान कर रहा था, इसपर परिवादी ने कोटा एसीबी में शिकायत दी. इस मामले में परिवादी ने आरोपी को प्रथम किश्त के रूप में 4000 रुपए पहले ही दे दिए थे. गुरुवार को दूसरे किश्त की 10 हजार रुपए देने के लिए जब परिवादी पहुंचा तो एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.

पढ़ें- कोटा एसीबी ने सरपंच और दलाल को न्यायाधीश के घर किया पेश, 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश

परिवादी मोतीलाल ने बताया कि एसएचओ नारायण लाल आए दिन उन्हें कार्रवाई करने की धमकी देता था और कई मामलों में वह कार्रवाई करने के लिए बड़ी रकम भी मांगता था. साथ ही झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी देता था. फिलहाल, कोटा एसीबी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बूंदी. जिले में कोटा एसीबी ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए देई थाने के एसएचओ नारायणराम और सिपाही हरि राम वर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी परिवादी से शराब मंथली के एवज में मासिक बंदी मांग रहा था.

बूंदी में कोटा ACB की कार्रवाई

पढ़ें- जयपुर में दिनदहाड़े 46 लाख रुपए लूटने का मामला, जांच में जुटी पुलिस की स्पेशल 25 टीम

नैनवा के खेरुणा गांव निवासी परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई की एसएचओ नारायणराम और सिपाही हरिराम वर्मा उससे रिश्वत की मांग कर रहा है. परिवादी की शिकायत पर कोटा एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया, जिसमें मासिक बंदी लेना सामने आया. इसके बाद गुरुवार को टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार परिवादी मोतीलाल खेरुणा निवासी है और वहां उसके 2 शराब की दुकानें हैं. दोनों दुकानों की मासिक बंदी थाने की ओर से 14 हजार रुपए तय की गई थी. ऐसे में थानेदार उसे लगातार परेशान कर रहा था, इसपर परिवादी ने कोटा एसीबी में शिकायत दी. इस मामले में परिवादी ने आरोपी को प्रथम किश्त के रूप में 4000 रुपए पहले ही दे दिए थे. गुरुवार को दूसरे किश्त की 10 हजार रुपए देने के लिए जब परिवादी पहुंचा तो एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.

पढ़ें- कोटा एसीबी ने सरपंच और दलाल को न्यायाधीश के घर किया पेश, 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश

परिवादी मोतीलाल ने बताया कि एसएचओ नारायण लाल आए दिन उन्हें कार्रवाई करने की धमकी देता था और कई मामलों में वह कार्रवाई करने के लिए बड़ी रकम भी मांगता था. साथ ही झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी देता था. फिलहाल, कोटा एसीबी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.