ETV Bharat / state

बूंदी: ACB की बड़ी कार्रवाई, 14 हजार की रिश्वत लेते लेडी सिंघम ट्रैप - रिश्वतखोर थानाधिकारी ट्रैप

लेडी सिंघम के नाम से मशहूर बूंदी जिले के देईखेड़ा थानाधिकारी मुकेशी बाई मीणा शनिवार को बजरी खनन की एवज में 14 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप हुई हैं. थानाधिकारी ने यह राशि अवैध खनन कर परिवहन करने वाले वाहनों को छोड़ने की बंधी की एवज में ली थी.

ACB action in Bundi, Bribery in Bundi
14 हजार की रिश्वत लेते लेडी सिंघम ट्रैप
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:59 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन इलाके के देईखेड़ा थानाधिकारी मुकेशी बाई मीणा को शनिवार शाम रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रैप किया. थानाधिकारी ने यह राशि अवैध खनन कर ले जाने वाले वाहनों को छोड़ने के एवज में ली थी. थानाधिकारी करीब महीने भर पहले ही देईखेड़ा में लगी थी. यहां ज्वॉइनिंग के बाद से बजरी माफियाओं पर जबरदस्त कार्रवाई के लिए भी चर्चित हुई थी.

14 हजार की रिश्वत लेते लेडी सिंघम ट्रैप

प्रकरण के अनुसार कोटा एसीबी टीम को 3 सितंबर को लिखित शिकायत मिली थी, जिसमें बताया था कि रैबारपुरा के निकट एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को थानाधिकारी मुकेशी मीणा ने पकड़ लिया था. तब थानाधिकारी से ट्रैक्टर को छोड़ने की बात की तो उसने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी. जब काफी निवेदन किया तो चालीस हजार रुपए देने पर छोड़ने को राजी हुई. यह राशि थाने के ही कांस्टेबल कुलदीप को देने के लिए कह दिया.

पढ़ें- जयपुरः पुलिस का नकली कपड़ा बनाने वाली फर्म पर छापा, संचालक गिरफ्तार

जब राशि लबान चौकी में मौजूद कांस्टेबल को दी. उसने 2 ट्रैक्टर छोड़े. साथ ही एक ट्रैक्टर को चलाने के लिए हर माह 15 हजार रुपये की बंधी रिश्वत अलग से निर्धारित कर ली. बंधी देने पर ही ट्रैक्टर चलाने की अनुमति दी. इस शिकायत का कोटा एसीबी टीम ने सत्यापन कराया. जब पुष्टि हुई तो उसे थाने के कक्ष में शनिवार को बंधी के चौदह हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. टीम ने थानाधिकारी की सरकारी गाड़ी से 14 हजार रुपये बरामद किए.

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन इलाके के देईखेड़ा थानाधिकारी मुकेशी बाई मीणा को शनिवार शाम रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रैप किया. थानाधिकारी ने यह राशि अवैध खनन कर ले जाने वाले वाहनों को छोड़ने के एवज में ली थी. थानाधिकारी करीब महीने भर पहले ही देईखेड़ा में लगी थी. यहां ज्वॉइनिंग के बाद से बजरी माफियाओं पर जबरदस्त कार्रवाई के लिए भी चर्चित हुई थी.

14 हजार की रिश्वत लेते लेडी सिंघम ट्रैप

प्रकरण के अनुसार कोटा एसीबी टीम को 3 सितंबर को लिखित शिकायत मिली थी, जिसमें बताया था कि रैबारपुरा के निकट एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को थानाधिकारी मुकेशी मीणा ने पकड़ लिया था. तब थानाधिकारी से ट्रैक्टर को छोड़ने की बात की तो उसने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी. जब काफी निवेदन किया तो चालीस हजार रुपए देने पर छोड़ने को राजी हुई. यह राशि थाने के ही कांस्टेबल कुलदीप को देने के लिए कह दिया.

पढ़ें- जयपुरः पुलिस का नकली कपड़ा बनाने वाली फर्म पर छापा, संचालक गिरफ्तार

जब राशि लबान चौकी में मौजूद कांस्टेबल को दी. उसने 2 ट्रैक्टर छोड़े. साथ ही एक ट्रैक्टर को चलाने के लिए हर माह 15 हजार रुपये की बंधी रिश्वत अलग से निर्धारित कर ली. बंधी देने पर ही ट्रैक्टर चलाने की अनुमति दी. इस शिकायत का कोटा एसीबी टीम ने सत्यापन कराया. जब पुष्टि हुई तो उसे थाने के कक्ष में शनिवार को बंधी के चौदह हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. टीम ने थानाधिकारी की सरकारी गाड़ी से 14 हजार रुपये बरामद किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.