बूंदी. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बूंदी में शुक्रवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 5 मरीज शहर के हैं और एक मरीज हिंडोली इलाके का है. बूंदी में अब तक कुल 135 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें: जैसलमेर बना नया सियासी 'अखाड़ा', जाखड़ बोले- सिर्फ भ्रमण के लिए आए विधायक
हिंडोली में पहला केस सामने आया है और वो भी अस्पताल से जुड़ा हुआ है. यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. हिंडोली प्रशासन ने कर्मचारी को एंबुलेंस के जरिए कोटा मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया है और उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची तैयार करवाकर उनकी कोरोना सैंपलिंग करवाई जा रही है. इसी तरह शहर में मिले 5 कोरोना मरीजों को भी प्रशासन ने कोटा रवाना करवा दिया है.
पढ़ें: डूंगरपुर: 32 घंटे बाद पुलिस ने बंधकों को कराया मुक्त, 10 से अधिक पर केस दर्ज
बता दें कि शहर के गुरु नानक कॉलोनी, कहार गली, सरस्वती विहार और रजत गर्ग कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन जगहों पर प्रशासन ने सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया और जीरो मोबिलिटी घोषित की है. इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है.
वहीं, बूंदी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से आमजन और प्रशासन चिंतित है. फिलहाल प्रशासन द्वारा हर दिन कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग करवाई जा रही है और उन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है. वर्तमान में कोटा मेडिकल कॉलेज में बूंदी के करीब 600 से अधिक लोगों की जांच पेंडिंग है. इनमें सबसे अधिक बैंक के कर्मचारी और उनके संपर्क में आने वाले लोगों के परिजन हैं.
कोरोना से हुई बुजुर्ग की मौत
बूंदी शहर में गुरुवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाए गए सब्जी मंडी निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. जिसका सैंपल लिया गया था और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने शुक्रवार सुबह तहसीलदार की मौजूदगी में नगर परिषद के 4 कर्मचारियों को मृतक का शव सावधानीपूर्वक सुपुर्द किया. वहीं, कोविड-19 की गाइडलाइंस के मुताबिक परिवार के 2 लोगों को साथ में रखा गया और मृतक का शव कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक का किया गया. साथ ही मरीज के संपर्क में आने वाले परिवार के लोगों और आस-पास के इलाके के लोगों का सैंपल लिए गए हैं.