ETV Bharat / state

बूंदी: पंचायत चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर 5 कर्मचारी सस्पेंड - Panchayat Raj Elections 2020

बूंदी में पंचायती राज चुनाव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. उधर आखिरी चरण में हिंडोली पंचायत समिति में 2 बूथ पर होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसी के साथ 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

Bundi Collector Ashish Gupta,  Panchayat Raj Elections 2020
बूंदी कलक्टर आशीष गुप्ता
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:57 PM IST

बूंदी. पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत चुनाव कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर 5 कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवां के वरिष्ठ अध्यापक भागचंद मीना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंसा के अध्यापक कल्याणलाल मेघवाल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावडी के तृतीय श्रेणी शिक्षक महावीर प्रसाद मीना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लबान रेल्वे स्टेशन के प्रबोधक हंसराज बैरवा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देई के प्रयोगशाला परिचारक रामलाल मीना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

निलंबकाल में इनका मुख्यालय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय हिण्डोली रहेगा. इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहण हरिशंकर खटीक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट परियोजना निदेशक आत्मा आनंदी लाल मीणा से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

पंचायतराज आम चुनाव 2020 का मतणगना 8 दिसंबर को

पंचायतराज आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे राजकीय महाविद्यालय बूंदी में होगी. प्रधान व प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान व उप प्रमुख का 11 दिसंबर को चुनाव होगा. यहां मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की माॅनिटरिंग करते हुए संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना द्वारा बूंदी जिले के विधानसभा क्षेत्र बूंदी व केशोरायपाटन के ग्राम गोविंदपुर बावडी, तालेडा, भरता बावडी एवं लबान गांव के बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीएलओ के पास वांछित बीएलओ रजिस्टर संधारित नहीं पाए गए तथा कार्यक्रम के संबंध में वांछित व अपेक्षित जानकारी का अभाव पाया गया.

पढ़ें- बूंदी पंचायत चुनाव के मतदान में सामने आया फर्जीवाड़ा, सोमवार को फिर होगी वोटिंग

उनकी आधारभूत ट्रेनिंग नहीं हुई. साथ ही सुपरवाईजरों की भूमिका भी नगण्य पाई गई. बीएलओ द्वारा अभी तक भी डोर-टू-डोर सर्वे कार्य पूर्ण नहीं किया गया है. संभागीय आयुक्त ने पाई गई कमियों को दुरूस्त करने तथा बीएलओ के कार्य की सतत मोनिटरिंग करने के लिए उपखण्ड अधिकारी बूंदी एवं केशवरायपाटन, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए. साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्य करने के निर्देश दिए है.

उधर हिण्डोली सदस्य के वार्ड संख्या 9 में सम्मिलित मतदान बूथ संख्या 47 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नम्बर 2 चतरगंज तथा मतदान बूथ संख्या 48 कमरा नम्बर 3 पर 5 दिसंबर को हुए मतदान को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शून्य घोषित किया गया हैं. इन बूथों पर 7 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान हेतु समय निर्धारित किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरगंज के कमरा नम्बर 2 एवं 3 पर होने वाले मतदान हेतु क्रमशः बूथ संख्या 47 एवं 48 के मतदाता मतदान कर सकेंगे.

बूंदी. पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत चुनाव कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर 5 कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवां के वरिष्ठ अध्यापक भागचंद मीना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंसा के अध्यापक कल्याणलाल मेघवाल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावडी के तृतीय श्रेणी शिक्षक महावीर प्रसाद मीना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लबान रेल्वे स्टेशन के प्रबोधक हंसराज बैरवा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देई के प्रयोगशाला परिचारक रामलाल मीना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

निलंबकाल में इनका मुख्यालय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय हिण्डोली रहेगा. इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहण हरिशंकर खटीक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट परियोजना निदेशक आत्मा आनंदी लाल मीणा से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

पंचायतराज आम चुनाव 2020 का मतणगना 8 दिसंबर को

पंचायतराज आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे राजकीय महाविद्यालय बूंदी में होगी. प्रधान व प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान व उप प्रमुख का 11 दिसंबर को चुनाव होगा. यहां मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की माॅनिटरिंग करते हुए संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना द्वारा बूंदी जिले के विधानसभा क्षेत्र बूंदी व केशोरायपाटन के ग्राम गोविंदपुर बावडी, तालेडा, भरता बावडी एवं लबान गांव के बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीएलओ के पास वांछित बीएलओ रजिस्टर संधारित नहीं पाए गए तथा कार्यक्रम के संबंध में वांछित व अपेक्षित जानकारी का अभाव पाया गया.

पढ़ें- बूंदी पंचायत चुनाव के मतदान में सामने आया फर्जीवाड़ा, सोमवार को फिर होगी वोटिंग

उनकी आधारभूत ट्रेनिंग नहीं हुई. साथ ही सुपरवाईजरों की भूमिका भी नगण्य पाई गई. बीएलओ द्वारा अभी तक भी डोर-टू-डोर सर्वे कार्य पूर्ण नहीं किया गया है. संभागीय आयुक्त ने पाई गई कमियों को दुरूस्त करने तथा बीएलओ के कार्य की सतत मोनिटरिंग करने के लिए उपखण्ड अधिकारी बूंदी एवं केशवरायपाटन, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए. साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्य करने के निर्देश दिए है.

उधर हिण्डोली सदस्य के वार्ड संख्या 9 में सम्मिलित मतदान बूथ संख्या 47 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नम्बर 2 चतरगंज तथा मतदान बूथ संख्या 48 कमरा नम्बर 3 पर 5 दिसंबर को हुए मतदान को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शून्य घोषित किया गया हैं. इन बूथों पर 7 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान हेतु समय निर्धारित किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरगंज के कमरा नम्बर 2 एवं 3 पर होने वाले मतदान हेतु क्रमशः बूथ संख्या 47 एवं 48 के मतदाता मतदान कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.