बूंदी. जिले के करवर थाना क्षेत्र के नोहरा गांव में दो दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाड़े के कब्जे को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग छोटूलाल गुर्जर पर आरोपियों ने लकड़ियों और डंडों से हमला कर दिया था. जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई थी.
करवर एसएचओ सत्यनारायण ने बताया कि 16 जनवरी को बाड़े के विवाद में एक बुजुर्ग की मारपीट के दौरान हत्या हो गई थी. मृतक के पुत्र गिल्लुराम ने इस घटना को लेकर शिकायत दी थी. जिसके चलते पुलिस ने कन्हैयालाल, रामसागर, बनवारी सहित ब्रहमा बाई और गीता को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. मारपीट में इन आरोपियों को भी हल्की चोटें आई थी.
पढ़ें: बहन को छेड़छाड़ से बचाने आए भाई की पीट-पीटकर हत्या, 3 गिरफ्तार
करवर एसएचओ सत्यनारायण ने बताया कि आरोपियों के मकान के पास ही बुजुर्ग का बाड़ा है. कुछ दिन से बाड़े के कब्जे को लेकर इनमें विवाद चल रहा था. मंगलवार को आरोपियों ने कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी. जिसके चलते छोटूलाल के सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया. बाद में करवर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किए हथियार और डंडे बरामद किए हैं.