ETV Bharat / state

बढ़ेगी जंगलों की सुरक्षा, बूंदी को मिले 47 नए वनरक्षक - वनरक्षकों का पदस्थापन

बूंदी में खाली पड़े वनकर्मियों के पदों पर 47 वनरक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं. इनमें से 36 वनरक्षकों ने जॉइन किया है. इनके जॉइन करने से जिले की जंगलों की सुरक्षा बढ़ेगी.

47 Forest Guard appointed in Bundi
बूंदी को मिले 47 नए वनरक्षक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 6:30 PM IST

बूंदी. जिले में खाली पड़े वनकर्मियों के पदों पर 47 नए वनरक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं. इनमें से 36 ने जॉइन करके काम भी शुरू कर दिया है. वनकर्मियों के रिक्त पदों पर पदस्थापन होने से अब जंगलों की सुरक्षा प्रभावी तरीके से हो सकेगी तथा वन एवं वन्यजीव सुरक्षित होंगे.

हाल ही में हुई वनरक्षकों की राज्यस्तरीय नियुक्ति में बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (कोर) में 15 तथा प्रादेशिक वन मंडल में 35 युवाओं सहित 47 अभ्यर्थियों को बूंदी जिला आवंटित किया गया है. उपवन संरक्षक एव उपक्षेत्र निदेशक (कोर) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी ने बताया कि गुरुवार तक टाइगर रिजर्व के कोर में 15 में से 14 ने जबकि प्रादेशिक वन मंडल में 35 में से 22 ने जॉइनिंग दे दी है. नए भर्ती वनरक्षकों को जंगलों के वातावरण से रूबरू करवाने के लिए विभाग ने ट्रेकिंग भी शुरू करवा दी है. नए भर्ती वनकर्मियों ने देवझर, सथूर व रामगढ़ विषधारी अभयारण्य के जंगलों में पैदल ट्रेकिंग की तथा बूंदी की जैवविविधता व भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली.

पढ़ें: Good News : वनपाल और वन रक्षक भर्ती में बढ़ाए पद...

नई भर्ती में महिलाओं की संख्या ज्यादा, 14 युवाओं को भी मिला मौका: जिले को मिले वनरक्षकों में महिलाओं की संख्या अधिक है. 47 में से 31 महिला व 16 पुरुष अभ्यर्थियों को बूंदी में नियुक्ति दी गई है. इसी प्रकार जिले के 14 अभ्यर्थी भी अपने जिले में ही वनरक्षक बनने में सफल रहे हैं. कुछ वर्गों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगने से प्रदेश में 941 वनरक्षकों के पदों नियुक्ति ओर होगी जिससे उम्मीद है कि जिले को कुछ दिन में फिर से नए वनरक्षक मिलेंगे.

पढ़ें: Rajasthan Forest Guard Result 2023: वन रक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी के उपवन संरक्षक एवं उपक्षेत्र निदेशक (कोर) संजीव शर्मा का कहना है कि नए भर्ती वनरक्षकों को वन नाकों व चौकियों पर नियुक्त किया जा रहा है, जिससे टाइगर ट्रेकिंग व जंगल गश्त में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. रिजर्व के उपवन संरक्षक, प्रादेशिक वन (बफर) ओम प्रकाश जांगिड़ का कहना है कि जिले में जिन क्षेत्रों में सघन वन क्षेत्र व वन्यजीवों की अधिकता है. उन वन नाकों व चौकियों पर नए वनरक्षकों का पदस्थापन किया जा रहा है, जिससे जंगलों में गैर-वानिकी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा. पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक पृथ्वी सिंह राजावत ने कहा कि जिले में वनरक्षकों के खाली पद भरने से वन एवं वन्यजीव सुरक्षित होंगे और नए बने टाइगर रिजर्व में बाघों सहित अन्य वन्यजीवों को प्रभावी मॉनिटरिंग हो सकेगी.

बूंदी. जिले में खाली पड़े वनकर्मियों के पदों पर 47 नए वनरक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं. इनमें से 36 ने जॉइन करके काम भी शुरू कर दिया है. वनकर्मियों के रिक्त पदों पर पदस्थापन होने से अब जंगलों की सुरक्षा प्रभावी तरीके से हो सकेगी तथा वन एवं वन्यजीव सुरक्षित होंगे.

हाल ही में हुई वनरक्षकों की राज्यस्तरीय नियुक्ति में बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (कोर) में 15 तथा प्रादेशिक वन मंडल में 35 युवाओं सहित 47 अभ्यर्थियों को बूंदी जिला आवंटित किया गया है. उपवन संरक्षक एव उपक्षेत्र निदेशक (कोर) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी ने बताया कि गुरुवार तक टाइगर रिजर्व के कोर में 15 में से 14 ने जबकि प्रादेशिक वन मंडल में 35 में से 22 ने जॉइनिंग दे दी है. नए भर्ती वनरक्षकों को जंगलों के वातावरण से रूबरू करवाने के लिए विभाग ने ट्रेकिंग भी शुरू करवा दी है. नए भर्ती वनकर्मियों ने देवझर, सथूर व रामगढ़ विषधारी अभयारण्य के जंगलों में पैदल ट्रेकिंग की तथा बूंदी की जैवविविधता व भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली.

पढ़ें: Good News : वनपाल और वन रक्षक भर्ती में बढ़ाए पद...

नई भर्ती में महिलाओं की संख्या ज्यादा, 14 युवाओं को भी मिला मौका: जिले को मिले वनरक्षकों में महिलाओं की संख्या अधिक है. 47 में से 31 महिला व 16 पुरुष अभ्यर्थियों को बूंदी में नियुक्ति दी गई है. इसी प्रकार जिले के 14 अभ्यर्थी भी अपने जिले में ही वनरक्षक बनने में सफल रहे हैं. कुछ वर्गों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगने से प्रदेश में 941 वनरक्षकों के पदों नियुक्ति ओर होगी जिससे उम्मीद है कि जिले को कुछ दिन में फिर से नए वनरक्षक मिलेंगे.

पढ़ें: Rajasthan Forest Guard Result 2023: वन रक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी के उपवन संरक्षक एवं उपक्षेत्र निदेशक (कोर) संजीव शर्मा का कहना है कि नए भर्ती वनरक्षकों को वन नाकों व चौकियों पर नियुक्त किया जा रहा है, जिससे टाइगर ट्रेकिंग व जंगल गश्त में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. रिजर्व के उपवन संरक्षक, प्रादेशिक वन (बफर) ओम प्रकाश जांगिड़ का कहना है कि जिले में जिन क्षेत्रों में सघन वन क्षेत्र व वन्यजीवों की अधिकता है. उन वन नाकों व चौकियों पर नए वनरक्षकों का पदस्थापन किया जा रहा है, जिससे जंगलों में गैर-वानिकी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा. पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक पृथ्वी सिंह राजावत ने कहा कि जिले में वनरक्षकों के खाली पद भरने से वन एवं वन्यजीव सुरक्षित होंगे और नए बने टाइगर रिजर्व में बाघों सहित अन्य वन्यजीवों को प्रभावी मॉनिटरिंग हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.