ETV Bharat / state

बूंदी में बारिश का कहर, पानी में डूबने से 2 और लोगों की मौत

जिले में सुबह जोरदार बारिश हुई है, जिससे नदी, नाले उफान पर आ गए. जहां, बारिश के कारण 2 लोगों की और मौत हो गई. वहीं, अब तक बूंदी जिले में अलग-अलग बारिश के हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी है.

two died in bundi
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 7:32 PM IST

बूंदी. जिले में नदी, नाले उफान पर हैं. बावजूद, लोग इन जोखिम भरे झरने और नदी को पार करने से नहीं बच रहे हैं. ऐसे में 2 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. पहला मामला रामेश्वर महादेव का है, तो वहीं दूसरा मामला मेज नदी का है. जहां, दोनों युवकों की पानी को पार करते समय डूबने से मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने शव को बाहर निकला कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बूंदी में दो लोगों की मौत

दरअसल, जिले में सुबह जोरदार बारिश हुई है, जिससे नदी, नाले उफान पर आ गए. जहां, बारिश के कारण 2 लोगों की और मौत हो गई. अब तक बूंदी जिले में अलग-अलग बारिश के हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार सावन महीने में भोले के भक्तों का शिवालय में ताता लगा हुआ है. ऐसा ही बूंदी जिले के रामेश्वर महादेव का हाल है. जहां, प्रदेशभर से लोग रामेश्वर महादेव दर्शन करने आते हैं और यहां पाठ करते हैं. वहीं, पास से निकल रहे झरने में पिकनिक मनाने आते हैं.

यह भी पढ़ेंः देख लो बूंदी में सड़कों का हाल...

हालांकि, बारिश होने से रामेश्वर महादेव का झरना उफान पर है. यहां, झरने में टोंक जिले अलीगढ़ निवासी का परिवार महादेव के दर्शन करने और पार्टी करने के लिए आया हुआ था. परिवार के युवक शायर सेन अपने परिजनों के साथ महादेव मंदिर में दर्शन करने गया था. तभी वह दर्शन के बाद कुंड में नहाने गया. जहां, गहरे स्थान पर चला गया और पानी में डूब गया. यहां, लोगों ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन लोग बचा नहीं पाए. सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कुंड से शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां, परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ.

यह भी पढ़ेंः बूंदी में बारिश बनी 'काल', सड़कों का हाल बेहाल

वहीं, देहिखेड़ा इलाके के पचिपला गांव के निकट से निकल रही मेज नदी में एक युवक बाइक समेत बह गया. लोगों ने बताया कि रैबारपूरा निवासी धर्मेंद्र मीणा ससुराल जाने के लिए अपने गांव लौट रहा था. तभी बीच में पड़ने वाली मेज नदी की पुलिया पर पानी आया हुआ था. नदी पार करते समय युवक बाइक सहित बह गया. जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के किनारे पहुंचना शुरू हो गए. वहीं, देहिखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को निकालने में जुटी गई. हालांकि, इन इलाकों में सुरक्षा के जवान तैनात होने के बाद भी हादसे हो रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है.

बूंदी. जिले में नदी, नाले उफान पर हैं. बावजूद, लोग इन जोखिम भरे झरने और नदी को पार करने से नहीं बच रहे हैं. ऐसे में 2 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. पहला मामला रामेश्वर महादेव का है, तो वहीं दूसरा मामला मेज नदी का है. जहां, दोनों युवकों की पानी को पार करते समय डूबने से मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने शव को बाहर निकला कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बूंदी में दो लोगों की मौत

दरअसल, जिले में सुबह जोरदार बारिश हुई है, जिससे नदी, नाले उफान पर आ गए. जहां, बारिश के कारण 2 लोगों की और मौत हो गई. अब तक बूंदी जिले में अलग-अलग बारिश के हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार सावन महीने में भोले के भक्तों का शिवालय में ताता लगा हुआ है. ऐसा ही बूंदी जिले के रामेश्वर महादेव का हाल है. जहां, प्रदेशभर से लोग रामेश्वर महादेव दर्शन करने आते हैं और यहां पाठ करते हैं. वहीं, पास से निकल रहे झरने में पिकनिक मनाने आते हैं.

यह भी पढ़ेंः देख लो बूंदी में सड़कों का हाल...

हालांकि, बारिश होने से रामेश्वर महादेव का झरना उफान पर है. यहां, झरने में टोंक जिले अलीगढ़ निवासी का परिवार महादेव के दर्शन करने और पार्टी करने के लिए आया हुआ था. परिवार के युवक शायर सेन अपने परिजनों के साथ महादेव मंदिर में दर्शन करने गया था. तभी वह दर्शन के बाद कुंड में नहाने गया. जहां, गहरे स्थान पर चला गया और पानी में डूब गया. यहां, लोगों ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन लोग बचा नहीं पाए. सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कुंड से शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां, परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ.

यह भी पढ़ेंः बूंदी में बारिश बनी 'काल', सड़कों का हाल बेहाल

वहीं, देहिखेड़ा इलाके के पचिपला गांव के निकट से निकल रही मेज नदी में एक युवक बाइक समेत बह गया. लोगों ने बताया कि रैबारपूरा निवासी धर्मेंद्र मीणा ससुराल जाने के लिए अपने गांव लौट रहा था. तभी बीच में पड़ने वाली मेज नदी की पुलिया पर पानी आया हुआ था. नदी पार करते समय युवक बाइक सहित बह गया. जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के किनारे पहुंचना शुरू हो गए. वहीं, देहिखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को निकालने में जुटी गई. हालांकि, इन इलाकों में सुरक्षा के जवान तैनात होने के बाद भी हादसे हो रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है.

Intro:बूंदी में नदी- नाले उफान पर है ऐसे में लोग इन जोखिम भरे झरने और नदी को पार करने से नहीं बच रहे हैं । फिर 2 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं । पहला मामला रामेश्वर महादेव का है तो दूसरा मामला मेज नदी का है । जहां दोनों पानी को पार करते समय पानी ने दोनों युवकों की जिंदगी को लीद लिया। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने शव को बाहर निकला कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।


Body:बूंदी जिले में सुबह जोरदार बारिश हुई जिससे नदी नाले उफान आ गये यहां बारिश के कारण 2 लोगों की और मौत हो गई है । अब तक बूंदी जिले में अलग-अलग बारिश के हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार सावन माह में भोले के भक्तों का शिवालय में ताता लगा हुआ है ऐसा ही बूंदी जिले के रामेश्वर महादेव का हाल है जहां प्रदेश भर से लोग रामेश्वर महादेव दर्शन करने आते हैं और यहां पाठ करते है । पास से निकल रहे झरने में पिकनिक मनाने आते हैं । ऐसे में बारिश इलाके में होने से रामेश्वर महादेव का झरना उफान पर यहां झरने में टोंक जिले अलीगढ़ निवासी का परिवार महादेव के दर्शन करने व पार्टी करने के लिए आया हुआ था। परिवार के युवक शायर सेन अपने परिजनों के साथ महादेव मंदिर में दर्शन करने गया था तभी वह दर्शन के बाद कुंड में नहाने गया था वहां गहरे स्थान पर चला गया और पानी में डूब गया । यहां लोगों ने बचाने की कोशिश भी की लेकिन लोग बचा नहीं पाये । सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कुंड से शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ ।

वही देहिखेड़ा इलाके के पचिपला गांव के निकट से निकल रही मेज नदी में एक युवक ने बाइक सहित बह गया । लोगो ने बताया कि रैबारपूरा निवासी धर्मेंद्र मीणा ससुराल जाने के लिए अपने गांव लौट रहा था। तभी बीच में पढने वाली मेज नदी की पुलिया पर पानी आया हुआ था नदी पार करते समय युवक बाइक सहित बह गया । जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के किनारे पहुंचना शुरू हो गए । देहिखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई निकालने में जुटी गई ।


Conclusion:अब तक बूंदी जिले में बारिश से 4 लोगों की मौत हो गई है ।बारिश खुशी के साथ-साथ लोगों को मायूस भी करती भी नजर आ रही है। इन इलाकों में सुरक्षा के जवान तैनात होने के बाद भी हादसे हो रहे हैं लेकिन जहां सुरक्षा की गई है वहां ऐसे ज्यादा हादसे हो रहे है ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए नजर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.