ETV Bharat / state

Bundi Utsav 2022 : हाड़ौती के सतरंगी पर्यटन पर्व 26वें बूंदी महोत्सव की रंगारंग शुरुआत - Three Days Bundi Utsav

तीन दिवसीय बूंदी महोत्सव की शुक्रवार 11 नवंबर को रंगारंग शुरुआत हुई, जिसमें जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, राज्य स्तरीय मेला प्राधिकरण सदस्य भरत शर्मा ने गढ़ गणेश की पूजा-अर्चना और ध्वजारोहण के बाद बूंदी महोत्सव की रंगारंग शोभा यात्रा निकली.

Bundi Utsav 2022
26वें बूंदी महोत्सव की रंगारंग शुरुआत
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 4:07 PM IST

बूंदी. हाड़ौती के सतरंगी पर्यटन पर्व तीन दिवसीय बूंदी महोत्सव की रंगारंग (Bundi Utsav 2022) शुरुआत हुई. इस अवसर पर शोभा यात्रा निकली गई, जिसमें विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धर्मगुरुओं ने शिरकत की. बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी महोत्सव के रंग में डूबे रहे. शोभा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई. इस शोभा यात्रा को देखने के लिए लोगों का भारी हुजूम दिखाई दिया.

शोभा यात्रा में मनोरम दृष्य, रंग-बिरंगे कपड़े पहने हुए गांव के लोगों के साथ (26th Bundi Festival Started) चकरी घोड़ी नृत्य भी हुए. इस बूंदी महोत्सव को लेकर जिले वासियों में जोरदार उत्साह बना हुआ है. जिसमें बूंदी के किले और महल के राजसी रंग देखने को मिल रहे हैं. साथ ही परम्परागत कलाओं, हस्तकला, खूबसूरत कलाकृतियां और हैंडीक्राफ्ट के शौकीन पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे.

26वें बूंदी महोत्सव की रंगारंग शुरुआत...

साल 1996 से जारी, यह 26वां बूंदी महोत्सव है : बूंदी महोत्सव हर साल नवंबर महीने में मनाया जाता है. उत्सव 2019 तक लगातार 24 साल से मनाया गया है, लेकिन कोविड-19 के चलते साल 2020 और 2021 में आयोजन नहीं हुआ है. ऐसे में इस साल 2022 में आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा साल 1996 में बूंदी स्थापना के दिन 24 जून को यह आयोजन किया जाता था, लेकिन भीषण गर्मी के चलते इसका आयोजन, तत्कालीन कलेक्टर ने बदलते हुए नवंबर में किया. जिसके चलते साल 1996 में दो बार आयोजन हुआ था. इन्हें मिलाकर अब यह 26वां आयोजन इस साल हो रहा है.

लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में बांधा समां : दूसरी तरफ, महोत्सव की पूर्व संध्या पर गरडदा गांव में कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से समां बांधते हुए रंग जमाया. इसमें शुरुआत बाड़मेर के लोक कलाकार मोती खान, जाकिर खान व स्वरूप खान ने केसरिया बालम पधारो म्हारे देश....से की. इसके बाद कलाकारों ने झिरमिर बरसो मेव....., आवे हिचक....., गोरबंध की प्रस्तुतियां हुईं. इसके बाद राधा रानी की प्रस्तुति ने खूब तालिया बटोरी.

पढ़ें : उदयपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ जनजाति संस्कृति का महाकुंभ आदि महोत्सव का आगाज

गौतम परमार एंड पार्टी के कालबेलियां नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया. वहीं, कार्यक्रम के अंत में बूंदी के सोरगर खलील भाई की आतिशबाजी ने (Three Days Bundi Utsav) दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर पारीक, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, सहित कई लोग शामिल थे.

बूंदी. हाड़ौती के सतरंगी पर्यटन पर्व तीन दिवसीय बूंदी महोत्सव की रंगारंग (Bundi Utsav 2022) शुरुआत हुई. इस अवसर पर शोभा यात्रा निकली गई, जिसमें विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धर्मगुरुओं ने शिरकत की. बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी महोत्सव के रंग में डूबे रहे. शोभा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई. इस शोभा यात्रा को देखने के लिए लोगों का भारी हुजूम दिखाई दिया.

शोभा यात्रा में मनोरम दृष्य, रंग-बिरंगे कपड़े पहने हुए गांव के लोगों के साथ (26th Bundi Festival Started) चकरी घोड़ी नृत्य भी हुए. इस बूंदी महोत्सव को लेकर जिले वासियों में जोरदार उत्साह बना हुआ है. जिसमें बूंदी के किले और महल के राजसी रंग देखने को मिल रहे हैं. साथ ही परम्परागत कलाओं, हस्तकला, खूबसूरत कलाकृतियां और हैंडीक्राफ्ट के शौकीन पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे.

26वें बूंदी महोत्सव की रंगारंग शुरुआत...

साल 1996 से जारी, यह 26वां बूंदी महोत्सव है : बूंदी महोत्सव हर साल नवंबर महीने में मनाया जाता है. उत्सव 2019 तक लगातार 24 साल से मनाया गया है, लेकिन कोविड-19 के चलते साल 2020 और 2021 में आयोजन नहीं हुआ है. ऐसे में इस साल 2022 में आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा साल 1996 में बूंदी स्थापना के दिन 24 जून को यह आयोजन किया जाता था, लेकिन भीषण गर्मी के चलते इसका आयोजन, तत्कालीन कलेक्टर ने बदलते हुए नवंबर में किया. जिसके चलते साल 1996 में दो बार आयोजन हुआ था. इन्हें मिलाकर अब यह 26वां आयोजन इस साल हो रहा है.

लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में बांधा समां : दूसरी तरफ, महोत्सव की पूर्व संध्या पर गरडदा गांव में कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से समां बांधते हुए रंग जमाया. इसमें शुरुआत बाड़मेर के लोक कलाकार मोती खान, जाकिर खान व स्वरूप खान ने केसरिया बालम पधारो म्हारे देश....से की. इसके बाद कलाकारों ने झिरमिर बरसो मेव....., आवे हिचक....., गोरबंध की प्रस्तुतियां हुईं. इसके बाद राधा रानी की प्रस्तुति ने खूब तालिया बटोरी.

पढ़ें : उदयपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ जनजाति संस्कृति का महाकुंभ आदि महोत्सव का आगाज

गौतम परमार एंड पार्टी के कालबेलियां नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया. वहीं, कार्यक्रम के अंत में बूंदी के सोरगर खलील भाई की आतिशबाजी ने (Three Days Bundi Utsav) दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर पारीक, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, सहित कई लोग शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.