बूंदी. जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. गुरुवार शामन को आई जांच रिपोर्ट में 23 नए संक्रमित मरीज सामने आए है. जिसके बाद बूंदी में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1114 पर पहुंच गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से गुरुवार शाम को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 270 सैंपल लिए गए थे और अभी भी 1012 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं गुरुवार को कोरोना की चपेट में आने से गुरुनानक कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है.
सभी पॉजिटिव मरीजों को प्रशासन की ओर से पहले ही होम आइसोलेट किया गया था. साथ ही इनके संपर्क में आने वाले वाले लोगों की पड़ताल कर जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, संक्रमित पाए गए इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी घोषित कर वहां पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया है.
बता दें कि दूसरी तरफ, बूंदी जिला कलेक्टर ने व्यापारियों की मांग को देखते हुए बूंदी के बाजारों के समय में परिवर्तन कर दिया है. यहां पर नगर परिषद के पेरा पेरी क्षेत्रों को छोड़कर बाकी अन्य क्षेत्रों के बाजार का समय सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक कर दिया गया है.
पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में 7 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना संक्रमित, एएसआई मोहन सिंह का संक्रमण से मौत
वहीं बूंदी में अब तक 20 हजार 500 से अधिक लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट लिए जा चुके हैं. जिनमें से 517 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है और 520 से अधिक अभी भी एक्टिव हैं. जिनपर लगातार स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाज किया जा रहा है. काम कर रहा है.