ETV Bharat / state

फर्जीवाड़ा: रेलवे में वर्क ऑर्डर दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, फर्जी IAS और रेलवे सेक्रेटरी बन कर किया फोन - Cheating of 20 lakh 60 thousand

भाजपा विधायक को फोन कर प्रधानमंत्री मोदी के नाम का इस्तेमाल करके कथित वरिष्ठ आईएस और रेलवे सेक्रेटरी बनकर बिहार के एक शातिर बदमाश द्वारा 20 लाख 60 हजार रुपए की ठगी को अंजाम देने का मामला सामने आया है.

बूंदी में 20 लाख की ठगी की वारदात, 20 lakh cheating incident in Bundi
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 7:41 PM IST

बूंदी. जिले में भाजपा विधायक को फोन कर प्रधानमंत्री मोदी के नाम का इस्तेमाल करके कथित वरिष्ठ आईएस और रेलवे सेक्रेटरी बनकर बिहार के एक शातिर बदमाश द्वारा 20 लाख 60 हजार रुपए की ठगी को अंजाम देने का मामला सामने आया है.

रेलवे में वर्क ऑर्डर दिलाने के नाम पर बदमाशों ने की ठगी

जानकारी के अनुसार शातिर ठग ने विधायक को फोन करके रेलवे के टेंडर देने की बात कही और उनके जरिए नगर परिषद के ठेकेदार अशोक चौधरी और उसके पाटर्नर अब्दुल गफ्फार से संपर्क किया. साथ ही खुद को आईएएस अफसर बताने वाले ठग अमिताभ उर्फ अभिषेक सिन्हा और एक अन्य ने रेलवे में वर्क आर्डर दिलाने के नाम पर 20 लाख 60 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए.

पढ़ें: खबर का असर : 4 साल बाद चिकित्सा मंत्रालय में भगवान गणेश होंगे स्थापित, आदेश जारी

लेकिन ठेकेदार को ना तो वर्क आर्डर मिला ना और ना ही शातिर ठग बूंदी आया. शातिर ठग लगातार ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर देने का झांसा देता रहा. वहीं जब ठेकेदारों को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस का सहारा लिया. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से अभी दूर है.

कोतवाली थाना अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि 5 अप्रैल को बिहार के पटना का निवासी अमिताभ सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम का इस्तेमाल कर खुद को वरिष्ठ आईएएस और रेलवे सेकेट्री बताते हुए विधायक अशोक डोगरा को रेलवे में कुछ कार्य दिलाने के लिए फोन किया. इस पर डोगरा ने उनके परिचित ठेकेदार से अमिताभ की बात करवाई. शातिर ठग ने बूंदी रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन के बीच मिट्टी दिलाने के नाम पर ठेकेदारों से 20 लाख की राशि अपने खाते में डलवाई.

पढ़ें: कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला: 150 कैमरों से हर गतिविधि पर रहेगी नजर, 1700 पुलिस जवानों का रहेगा पहरा

वहीं, अब थाने में ठगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खाते की जानकारी ली. वहीं जानकारी के अनुसार विधायक अशोक डोगरा को ठग ने फर्जी आईएएस बन कर फोन किया और रेलवे टेंडर के तहत मिट्टी दिलाने की बात कही जिस पर विधायक ने इंकार करते हुए ठेकेदार से बात करने को कहा था.

जिस पर आरोपी ठग ने विधायक से ठेकेदारों के नंबर मांगे और विधायक ने अपने परिचित ठेकेदारों के नंबर दे दिए. जिसके बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ. हालांकि, इस मामले में विधायक अशोक डोगरा ने तुरंत एक्शन लेते हुए बाकी का खाते से भुगतान रकवा दिया. लेकिन शातिर ठग ने 9 लाख से अधिक की राशि खाते से पार कर ली. फिलहाल, पुलिस आरोपी ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

बूंदी. जिले में भाजपा विधायक को फोन कर प्रधानमंत्री मोदी के नाम का इस्तेमाल करके कथित वरिष्ठ आईएस और रेलवे सेक्रेटरी बनकर बिहार के एक शातिर बदमाश द्वारा 20 लाख 60 हजार रुपए की ठगी को अंजाम देने का मामला सामने आया है.

रेलवे में वर्क ऑर्डर दिलाने के नाम पर बदमाशों ने की ठगी

जानकारी के अनुसार शातिर ठग ने विधायक को फोन करके रेलवे के टेंडर देने की बात कही और उनके जरिए नगर परिषद के ठेकेदार अशोक चौधरी और उसके पाटर्नर अब्दुल गफ्फार से संपर्क किया. साथ ही खुद को आईएएस अफसर बताने वाले ठग अमिताभ उर्फ अभिषेक सिन्हा और एक अन्य ने रेलवे में वर्क आर्डर दिलाने के नाम पर 20 लाख 60 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए.

पढ़ें: खबर का असर : 4 साल बाद चिकित्सा मंत्रालय में भगवान गणेश होंगे स्थापित, आदेश जारी

लेकिन ठेकेदार को ना तो वर्क आर्डर मिला ना और ना ही शातिर ठग बूंदी आया. शातिर ठग लगातार ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर देने का झांसा देता रहा. वहीं जब ठेकेदारों को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस का सहारा लिया. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से अभी दूर है.

कोतवाली थाना अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि 5 अप्रैल को बिहार के पटना का निवासी अमिताभ सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम का इस्तेमाल कर खुद को वरिष्ठ आईएएस और रेलवे सेकेट्री बताते हुए विधायक अशोक डोगरा को रेलवे में कुछ कार्य दिलाने के लिए फोन किया. इस पर डोगरा ने उनके परिचित ठेकेदार से अमिताभ की बात करवाई. शातिर ठग ने बूंदी रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन के बीच मिट्टी दिलाने के नाम पर ठेकेदारों से 20 लाख की राशि अपने खाते में डलवाई.

पढ़ें: कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला: 150 कैमरों से हर गतिविधि पर रहेगी नजर, 1700 पुलिस जवानों का रहेगा पहरा

वहीं, अब थाने में ठगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खाते की जानकारी ली. वहीं जानकारी के अनुसार विधायक अशोक डोगरा को ठग ने फर्जी आईएएस बन कर फोन किया और रेलवे टेंडर के तहत मिट्टी दिलाने की बात कही जिस पर विधायक ने इंकार करते हुए ठेकेदार से बात करने को कहा था.

जिस पर आरोपी ठग ने विधायक से ठेकेदारों के नंबर मांगे और विधायक ने अपने परिचित ठेकेदारों के नंबर दे दिए. जिसके बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ. हालांकि, इस मामले में विधायक अशोक डोगरा ने तुरंत एक्शन लेते हुए बाकी का खाते से भुगतान रकवा दिया. लेकिन शातिर ठग ने 9 लाख से अधिक की राशि खाते से पार कर ली. फिलहाल, पुलिस आरोपी ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Intro:बूंदी में फर्जी आईएएस द्वारा लाखों की ठगी का मामला सामने आया है । यहां पर बिहार के एक ठग ने बूंदी विधायक अशोक डोगरा के जरिए दो ठेकेदारों से लाखों रुपए की राशि हड़प ली । इस मामले में बूंदी कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है की फर्जी रेलवे सेकेट्री एवं आईएएस बनकर रेलवे संबंधित काम को लेकर विधायक अशोक डोगरा को फॉम्र किया था फिर ठेकेदार से यह राशि हड़प ली गई है ।


Body:बूंदी से भाजपा विधायक अशोक डोगरा को फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल करके कथित वरिष्ठ आईएएस और रेलवे सेक्रेटरी बनकर कर बिहार के एक शातिर बदमाश द्वारा 20 लाख 60 हजार रुपए की ठगी को अंजाम देने का मामला सामने आया है। इस ठग ने विधायक को फोन करके रेलवे के टेंडर देने की बात कहते हुए उनके जरिए नगर परिषद के ठेकेदार अशोक चौधरी और उसके पाटर्नर अब्दुल गफ्फार से संपर्क किया ओर खुद को आईएएस अफसर बताने वाला ठग अमिताभ उर्फ अभिषेक सिन्हा ने वर्क आर्डर दिलाने के नाम पर ₹20 लाख 60 हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिए लेकिन ठेकेदार को ना तो वर्क आर्डर मिला ना ही ठग मिले । आरोपी वर्क ऑर्डर देने की बात कहते रहे और उन्हें टालते रहे इसके बाद जब ठेकेदार को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस का सहारा लिया । इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज किया है । अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है ।

कोतवाली थाना अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि 5 अप्रैल 2019 को पटना बिहार निवास अमिताभ सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल कर खुद को वरिष्ठ आईएएस और रेलवे सेकेट्री बताते हुए विधायक अशोक डोगरा को रेलवे में कुछ कार्य दिलाने के लिए फोन किया इस पर डोगरा ने उनके परिचित ठेकेदार से उनकी बात करवाई । इसके बाद उनकी पहचान वाले ठेकेदार अशोक चौधरी और उसके पार्टनर बूंदी रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन के बीच मिट्टी दिलाने के नाम पर ₹20 लाख की राशि अपने खाते में डलवाई जिस पर 6 अप्रैल को ठेकेदार ने पटना बिहार निवासी अभिषेक के खाते में ₹20 लाख 60 हजार ट्रांसफर कर दिए । थाने में ठगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्द चोकसी बड़ाई ओर खाते की जानकारी ली । कथित वरिष्ठ अधिकारी और रेलवेज वर्क आर्डर देने के लिए 6 अप्रैल की बात कही गई थी 6 अप्रैल को इधर-उधर बहाने लगा है तो 6 अप्रैल शाम को पीड़ित द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया ।

विधायक अशोक डोगरा को इस फर्जी आईएएस ने फोन किया था और मिट्टी लगाने की बात कही गई थी लेकिन विधायक अशोक डोगरा ने साफ इंकार किया कि इस मामले में आप ठेकेदार से संपर्क कीजिए तो फर्जी आईएएस कहा कि आप ठेकेदार के नंबर दे दीजिए तो विधायक अशोक डोगरा द्वारा अपने परिचित ठेकेदारों के नंबर दे दिए गए और यह पूरा घटनाक्रम हुआ । हालांकि इस मामले में विधायक अशोक डोगरा ने तुरंत एक्शन लेते हुए जो बाकी का भुगतान था वह समय रहते पुलिस से संपर्क कर वापस रुकवा दिया । लेकिन 9 लाख से अधिक राशि ठगों ने निकाल ली । अगर विधायक अशोक डोगरा इस मामले में रुचि नहीं दिखाते तो पूरे 20 लाख 60 हाजत आरोपी ठग लेते ।


Conclusion:पुलिस की माने तो शातिर ठग बिहार के बड़े अपराधी हैं और कई बड़ी वारदातों को अंजाम उन्होंने दे रखा है और इस तरीके से अधिकारियों का नाम लेकर वह वारदात को अंजाम देते हैं । इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने बिहार के पटना में पुलिस से बातचीत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है पुलिस का मानना है कि जल्दी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे ।

बाईट - घनश्याम जोहवाल , कोतवाली थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.