बूंदी. जिले में भाजपा विधायक को फोन कर प्रधानमंत्री मोदी के नाम का इस्तेमाल करके कथित वरिष्ठ आईएस और रेलवे सेक्रेटरी बनकर बिहार के एक शातिर बदमाश द्वारा 20 लाख 60 हजार रुपए की ठगी को अंजाम देने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार शातिर ठग ने विधायक को फोन करके रेलवे के टेंडर देने की बात कही और उनके जरिए नगर परिषद के ठेकेदार अशोक चौधरी और उसके पाटर्नर अब्दुल गफ्फार से संपर्क किया. साथ ही खुद को आईएएस अफसर बताने वाले ठग अमिताभ उर्फ अभिषेक सिन्हा और एक अन्य ने रेलवे में वर्क आर्डर दिलाने के नाम पर 20 लाख 60 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए.
पढ़ें: खबर का असर : 4 साल बाद चिकित्सा मंत्रालय में भगवान गणेश होंगे स्थापित, आदेश जारी
लेकिन ठेकेदार को ना तो वर्क आर्डर मिला ना और ना ही शातिर ठग बूंदी आया. शातिर ठग लगातार ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर देने का झांसा देता रहा. वहीं जब ठेकेदारों को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस का सहारा लिया. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से अभी दूर है.
कोतवाली थाना अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि 5 अप्रैल को बिहार के पटना का निवासी अमिताभ सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम का इस्तेमाल कर खुद को वरिष्ठ आईएएस और रेलवे सेकेट्री बताते हुए विधायक अशोक डोगरा को रेलवे में कुछ कार्य दिलाने के लिए फोन किया. इस पर डोगरा ने उनके परिचित ठेकेदार से अमिताभ की बात करवाई. शातिर ठग ने बूंदी रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन के बीच मिट्टी दिलाने के नाम पर ठेकेदारों से 20 लाख की राशि अपने खाते में डलवाई.
पढ़ें: कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला: 150 कैमरों से हर गतिविधि पर रहेगी नजर, 1700 पुलिस जवानों का रहेगा पहरा
वहीं, अब थाने में ठगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खाते की जानकारी ली. वहीं जानकारी के अनुसार विधायक अशोक डोगरा को ठग ने फर्जी आईएएस बन कर फोन किया और रेलवे टेंडर के तहत मिट्टी दिलाने की बात कही जिस पर विधायक ने इंकार करते हुए ठेकेदार से बात करने को कहा था.
जिस पर आरोपी ठग ने विधायक से ठेकेदारों के नंबर मांगे और विधायक ने अपने परिचित ठेकेदारों के नंबर दे दिए. जिसके बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ. हालांकि, इस मामले में विधायक अशोक डोगरा ने तुरंत एक्शन लेते हुए बाकी का खाते से भुगतान रकवा दिया. लेकिन शातिर ठग ने 9 लाख से अधिक की राशि खाते से पार कर ली. फिलहाल, पुलिस आरोपी ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.