बूंदी. जिले में 2 लोगों की कुएं में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. दोनों ही मामला अलग-अलग थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार पहला मामला नमाना थाना क्षेत्र के श्यामूपुरा गांव का है. एक छात्र स्कूल से अपने घर जा रहा था, तभी खेत में बिना मुंडेर के कुएं के पास पैर फिसलने से वह गिर गया. छात्र की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया. घटना की सूचना नमाना थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकलवाया. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
पढ़ें- जालोर नगर परिषद अग्निकांड: सास के शव के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी पूर्व आयुक्त की पत्नी
वहीं, दूसरा मामला सदर थाना क्षेत्र के झरबालापुरा का है. एक किसान रामस्वरूप खेत पर काम कर रहा था, तभी वह पानी लेने कुएं पर गया. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया. जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसान के शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
फिलहाल, सदर थाना और नमाना थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. दोनों शवों का बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.