ETV Bharat / state

बूंदी में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, 19 नए पॉजिटिव मिले - आंकड़ा पहुंचा 110

बूंदी में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में सोमवार को 19 नए पॉजिटिव मामले आए सामने. जिसके बूंदी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 110 के पहुंचा गया. जिले में अब तक 8500 लोगों की कोविड-19 की सैंपलिंग ली जा चुकी हैं.

बूंदी न्यूज, राजस्थान न्यूज, bundi news, rajasthan news
बूंदी में कोरोना के 19 नए केस, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 110
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 6:34 PM IST

बूंदी. जिले में कोरोना के मामले में लागातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को शहर में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद बूंदी जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 110 हो गया. जानकारी के अनुसार जिले में 8500 कोरोना के सैंपल लिए जा चुके हैं.

जहां जुलाई के महीने में बूंदी में सबसे अधिक कोरोना वायरस के केस मिले हैं. शुरुआती जुलाई के महीने में जिले में केवल 14 केस कोरोना के थे, लेकिन जुलाई के अंत तक ये आंकड़ा बढ़कर 100 के पार पहुंच गया है. अभी भी करीब 600 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

सोमवार को मिले कोरोना वायरस के 5 केस लाखेरी निजी बैंक के हैं, वहीं जिला अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल में दो स्टाफ कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही रानी जी की बावड़ी पर स्थित एक ही परिवार के 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसी तरह लंका गेट, महावीर कॉलोनी, गुरु नानक कॉलोनी, मीरा गेट पर 1-1 पॉजिटिव केस मिले हैं.

इन सभी इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी घोषित करवा दी गई है, और नगर परिषद की ओर से सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया है. उसके बाद पॉजिटिव मरीजों को प्रशासन ने डिटेन कर कोटा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. बूंदी में 20 जगहों पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी घोषित की गई है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: मार्बल व्यवसायी भाइयों की रिपोर्ट पॉजिटिव, शहरी क्षेत्र में मचा हड़कंप

इन जगहों पर पुलिस जवान तैनात हैं, और लोगों पर निगरानी रख रहे हैं. यहां रोज सुबह शाम प्रशासन की ओर से सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुरक्षा की इंतजामों की पालना की जाए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले, और बाहर जाते समय मास्क का सही तरीके से प्रयोग करें.

बूंदी. जिले में कोरोना के मामले में लागातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को शहर में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद बूंदी जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 110 हो गया. जानकारी के अनुसार जिले में 8500 कोरोना के सैंपल लिए जा चुके हैं.

जहां जुलाई के महीने में बूंदी में सबसे अधिक कोरोना वायरस के केस मिले हैं. शुरुआती जुलाई के महीने में जिले में केवल 14 केस कोरोना के थे, लेकिन जुलाई के अंत तक ये आंकड़ा बढ़कर 100 के पार पहुंच गया है. अभी भी करीब 600 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

सोमवार को मिले कोरोना वायरस के 5 केस लाखेरी निजी बैंक के हैं, वहीं जिला अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल में दो स्टाफ कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही रानी जी की बावड़ी पर स्थित एक ही परिवार के 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसी तरह लंका गेट, महावीर कॉलोनी, गुरु नानक कॉलोनी, मीरा गेट पर 1-1 पॉजिटिव केस मिले हैं.

इन सभी इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी घोषित करवा दी गई है, और नगर परिषद की ओर से सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया है. उसके बाद पॉजिटिव मरीजों को प्रशासन ने डिटेन कर कोटा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. बूंदी में 20 जगहों पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी घोषित की गई है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: मार्बल व्यवसायी भाइयों की रिपोर्ट पॉजिटिव, शहरी क्षेत्र में मचा हड़कंप

इन जगहों पर पुलिस जवान तैनात हैं, और लोगों पर निगरानी रख रहे हैं. यहां रोज सुबह शाम प्रशासन की ओर से सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुरक्षा की इंतजामों की पालना की जाए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले, और बाहर जाते समय मास्क का सही तरीके से प्रयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.