बूंदी. जिले में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यहां शनिवार को कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं. इस सूची में पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा का नाम भी है, जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी पॉजिटिव आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि दोनों को प्रशासन ने होम आइसोलेट करवाया है.
मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी सूची के अनुसार 37 वर्षीय पुरुष गर्ल्स कॉलेज लाखेरी, 47 वर्षीय महिला देवली टोंक निवासी, 34 वर्षीय महिला न्यू कॉलोनी, 16 वर्षीय किशोरी नवजीवन कॉलोनी गेट नंबर के 2 के सामने, 50 वर्षीय महिला नवजीवन कॉलोनी गेट नंबर 2 के सामने, 25 वर्षीय युवक पुराना माटुंदा रोड, 56 वर्षीय पुरुष एसबीआई बैंक धान मंडी रोड, 40 वर्षीय महिला नवजीवन संघ गेट नंबर 2, 70 वर्षीय पुरुष न्यू कॉलोनी, 45 वर्षीय महिला चित्तौड़ रोड, 82 वर्षीय पुरुष गायत्री नगर, 37 वर्षीय पुरुष एमएसीटी-1, 65 वर्षीय महिला रजत ग्रह के पीछे संक्रमित पाए गए हैं.
सूचना मिलने पर इन जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुछ मरीजों को प्रशासन द्वारा होम आइसोलेट करवाया गया है, जबकि कुछ मरीजों को बूंदी के कोविड केयर सेंटर में भिजवा दिया गया है. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन लगातार सर्तक है और जहां-जहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, वहां पर प्रशासन पहुंचकर उन्हें एडवाइजरी और उपचार उपलब्ध करवा रहे है.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस अलर्ट
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मिले गाइडलाइंस के अनुसार बूंदी प्रशासन काम कर रहा है. प्रशासन ने नो मास्क नो एंट्री अभियान को गति देते हुए जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में इसकी पालना सुनिश्चित की है. इसके साथ अब शहर में भी जगह-जगह पर जहां पर लोग ज्यादा रहते हैं, वहां अभियान को गति दी जाएगी.