नैनवा (बूंदी). नैनवां उपखंड में शनिवार को 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रशासन ने आनन-फानन मे नैनवां के बाजार बंद करवा दिए. कोरोना पॉजिटिव केस देई और बांसी में पहले मिले कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से निकले हैं.
वहीं बाहर से आए तीन प्रवासियों के भी लिए गये सैंपल जांच मे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. क्षेत्र में बड़ी तादात में एक साथ इतने पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन सहित लोगों में हड़कंप मच गया. प्रसाशन ने आनन-फानन में बाजार बंद करवा दिया. वहीं नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी ने भी अग्रिम आदेश तक कस्बे के बाजार बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही पॉजिटिव मिले लोगों के घरों के आसपास के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर बैरिकेटिंग कर दिया गया है. वहीं सभी कोरोना पॉजिटिव रोगियों को एंबुलेंस से बूंदी रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः बूंदी में सामने आए 6 नए कोरोना मरीज, 135 पर पहुंचा आंकड़ा
गौरतलब है कि पहले मिले देई और बांसी कस्बे में पॉजिटिव केस के बाद संपर्क में आने वाले व नैनवां कस्बे के सैलून संचालकों सहित बाहर से आए लोगों के कुल 75 सैंपल जांच भेजे गए थे. जिनमें से शनिवार को आई जांच में 15 लोगों के सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं पॉजिटिव मिलने वाले लोगों के घरों के आसपास के क्षेत्र को जीरो मोबीलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.