ETV Bharat / state

बूंदी में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 222 पर

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 3:29 PM IST

बूंदी में सोमवार को कोरोना वायरस के 10 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 222 हो गई है. वहीं, लॉकडाउन के बीच बाजारों को खोलने का आज यानी 3 अगस्त को आखिरी दिन है.

Bundi news, corona positive, corona virus
बूंदी में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव केस

बूंदी. जिले में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कोरोना वायरस के 10 पॉजिटिव केस मिले हैं. अब बूंदी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 222 पहुंच चुकी है. वहीं, लॉकडाउन के बीच बाजारों को खोलने का आज आखिरी दिन है. मंगलवार यानी 4 अगस्त से फिर बाजार बंद हो जाएंगे. प्रशासन मंगलवार को फिर से लॉकडाउन को लेकर बैठक करेगा.

बूंदी में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव केस

बूंदी में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं. पिछले 20 दिनों से बूंदी में कोरोना वायरस के रोज मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को बूंदी में कोरोना वायरस के 10 मरीज सामने आने के साथ ही बूंदी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 222 पहुंच चुकी है, जिनमें से 60 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 150 से अधिक मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

वहीं, साधारण लक्षण वाले मरीजों को बूंदी में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है, जबकि ज्यादा लक्षण वाले मरीजों को प्रशासन द्वारा कोटा भेजा जा रहा है. बूंदी में सोमवार को मिले 10 मरीजों में सिलोर गांव, महावीर कॉलोनी, नगरपालिका की गली, पंजाबी मोहल्ला, मीरा गेट, लाल बिहारी का चौक चैनराय जी का कटला, विकास नगर में मिले हैं. जहां प्रशासन मौके पर पहुंचा और इन मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजकर आइसोलेट करवा दिया है.

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 565 नए केस, कुल आंकड़ा 44975...अबतक 715 की मौत

पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर उनके कोरोना सैम्पलिंग लेने की तैयारी है. इन इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी भी लगाई है. उधर बूंदी में लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा चार दिनों की त्योहारी सीजन को देखते हुए रियायत दी थी. उसका आज आखिरी दिन है. ऐसे में मंगलवार को वापस से जिला प्रशासन द्वारा बैठक का आयोजन किया जाएगा. लॉकडाउन को आगे बढ़ाना है या नहीं इस पर विचार किया जाएगा.

संभवत: लॉकडाउन के दौरान चार दिनों तक बूंदी में आमजन को रियायत दी है. इसकी भरपाई तो लॉकडाउन लगाकर ही करनी होगी, क्योंकि बूंदी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जो चिंता का विषय है. बूंदी में अब तक 60 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 150 से अधिक मरीज अभी भी एक्टिव है, जिनका उपचार किया जा रहा है. वहीं बूंदी में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की कोरोना सैम्पलिंग ली जा चुकी है, जिनमें से 9800 के करीब लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाकी अन्य लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

बूंदी. जिले में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कोरोना वायरस के 10 पॉजिटिव केस मिले हैं. अब बूंदी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 222 पहुंच चुकी है. वहीं, लॉकडाउन के बीच बाजारों को खोलने का आज आखिरी दिन है. मंगलवार यानी 4 अगस्त से फिर बाजार बंद हो जाएंगे. प्रशासन मंगलवार को फिर से लॉकडाउन को लेकर बैठक करेगा.

बूंदी में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव केस

बूंदी में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं. पिछले 20 दिनों से बूंदी में कोरोना वायरस के रोज मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को बूंदी में कोरोना वायरस के 10 मरीज सामने आने के साथ ही बूंदी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 222 पहुंच चुकी है, जिनमें से 60 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 150 से अधिक मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

वहीं, साधारण लक्षण वाले मरीजों को बूंदी में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है, जबकि ज्यादा लक्षण वाले मरीजों को प्रशासन द्वारा कोटा भेजा जा रहा है. बूंदी में सोमवार को मिले 10 मरीजों में सिलोर गांव, महावीर कॉलोनी, नगरपालिका की गली, पंजाबी मोहल्ला, मीरा गेट, लाल बिहारी का चौक चैनराय जी का कटला, विकास नगर में मिले हैं. जहां प्रशासन मौके पर पहुंचा और इन मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजकर आइसोलेट करवा दिया है.

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 565 नए केस, कुल आंकड़ा 44975...अबतक 715 की मौत

पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर उनके कोरोना सैम्पलिंग लेने की तैयारी है. इन इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी भी लगाई है. उधर बूंदी में लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा चार दिनों की त्योहारी सीजन को देखते हुए रियायत दी थी. उसका आज आखिरी दिन है. ऐसे में मंगलवार को वापस से जिला प्रशासन द्वारा बैठक का आयोजन किया जाएगा. लॉकडाउन को आगे बढ़ाना है या नहीं इस पर विचार किया जाएगा.

संभवत: लॉकडाउन के दौरान चार दिनों तक बूंदी में आमजन को रियायत दी है. इसकी भरपाई तो लॉकडाउन लगाकर ही करनी होगी, क्योंकि बूंदी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जो चिंता का विषय है. बूंदी में अब तक 60 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 150 से अधिक मरीज अभी भी एक्टिव है, जिनका उपचार किया जा रहा है. वहीं बूंदी में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की कोरोना सैम्पलिंग ली जा चुकी है, जिनमें से 9800 के करीब लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाकी अन्य लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.