नैनवां (बूंदी). नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र अंतर्गत बासी-दबलाना मार्ग पर सोमवार देर रात दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि, एक मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक चालक का पत्नी और दूसरा मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से दूसरे घायल चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ये पढ़ें: बूंदी में आबकारी विभाग ने फिर निकाली शराब दुकानों की लॉटरी...जानें
जानकारी के अनुसार नैनवां उपखंड के दुगारी निवासी राधाकिशन अपनी पत्नी के साथ देर रात आरामपुरा से मोटरसाइकिल लेकर अपने घर लौट रहा था. रास्ते में बांसी के पास सामने से आ रही एक बाइक से भिड़ंत हो गई. जिसमें चालक राधा किशन की मौत हो गई. साथ ही उसकी पत्नी और दूसरा चालक घायल हो गए. एक्सीडेंट देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग पहुंचे और सभी को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद राधाकिशन को मृत घोषित कर दिया. साथ ही एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं मृतक की पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
ये पढ़ें: अलवर: फर्जी हथियार लाइसेंस मामले में कलेक्टर ऑफिस का निलंबित सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार
दुर्घटना की सचना पर देई थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया. देई थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर हादसा
बूंदी जिले के कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर मंगलवार की दोपहर एक कार और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई. ये घटना हाईवे पर अड़ीला गांव के समीप इसार पेट्रोल पंप के सामने हुई. इस हादसे का पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय मोहनलाल मीणा बलकासा का रहने वाला था, जो गांव से कापरेन की ओर आ रहा था. इस दौरान पेट्रोल पंप पर जैसे ही उसने पेट्रोल भरवाने के लिए बाइक घुमाई तो पीछे से आ रही उसको कार ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद कार चालक ही मृतक को कार में राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.